राज्य

Recruitment postponed : छात्रावास अधीक्षक के 500 पद पर भर्ती टली

रायपुर, 20 मई। Recruitment postponed : छग में छात्रावास अधीक्षक के 500 पद पर भर्ती फ़िलहाल टल गई है। इस संबंध में विभाग ने आदेश जारी कर बताया कि छात्रावास अधीक्षक श्रेणी “द” की सीधी भर्ती हेतु प्रस्ताव छ०ग०लोक सेवा आयोग को भेजा गया है। वर्ष 2023-24 के बजट में नवीन छात्रावास स्वीकृत होने के कारण छात्रावास अधीक्षक श्रेणी “द” के पदों का नवीन सृजन हो रहा है। इसलिये पदों का गणना किया जाना आवश्यक हो गया है।

छात्रावास अधीक्षक श्रेणी “द” का प्रस्ताव पूर्व रिक्त पदों की गणना के आधार पर भेजा गया था। तदानुसार नवीन पदों की सृजन को ध्यान में रखते हुए उक्त सीधी भर्ती को विलंबित रखने हेतु छ०ग० लोक सेवा आयोग को पत्र लिखे जाने का अनुरोध है।

grabaticindia

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button