Provident Fund: घर बैठे भी निकाल सकते हैं PF अकाउंट से पैसा, यहां समझें प्रोसेस
सरकार नौकरीपेशा कर्मचारियों को पीएफ यानी प्रोविडेंट फंड की सुविधा देती है। इसमें आप हर माह राशि जमा कर सकते हैं। यह निवेश के लिहाज से बेहतर विकल्प मिलता है। खास बात यह है कि पीएफ खाताधारकों को अच्छा ब्याज भी मिलता है, जिससे वे रिटायरमेंट के दौरान मोटी रकम निकाल सकते हैं।
HIGHLIGHTS
- सरकारी व निजी कर्मचारियों को मिलता है पीएफ का लाभ
- अन्य लोग ले सकते हैं पब्लिक प्रोविडेंट फंड की सुविधा
- रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को यहां से मिलती है पेंशन
Provident Fund बिजनेस डेस्क, इंदौर:- प्रोविडेंट फंड निवेश के लिए काफी अच्छा विकल्प माना जाता है। यह सुविधा नौकरीपेशा लोगों के लिए होती है। इस सुविधा के तहत नौकरी पेशा कर्मचारी बचत कर सकते हैं। इस फंड में से उन्हें रिटायरमेंट के बाद हर माह पेंशन मिलती है।
किसके लिए है स्कीम
इस स्कीम का लाभ सिर्फ नौकरीपेशा कर्मचारियों को ही मिलता है। इसमें सरकारी और निजी कर्मचारी दोनों कर्मचारी शामिल होते हैं। हालांकि, ऐसे लोग जो नौकरी नहीं करते उनके लिए सरकार ने पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ की भी शुरुआत की है। वे बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा सकते हैं।
क्या है योजना
कर्मचारियों को हर माह मिलने वाले के मूल वेतन में से 12 प्रतिशत राशि पीएफ अकाउंट में जमा की जाती है और इतनी ही राशि कंपनी की ओर से कर्मचारियों को मिलती है। इस राशि पर सरकार सालाना ब्याज भी देती है। साथ ही वे चाहे तो बीच में भी इमरजेंसी के दौरान इस फंड में से राशि निकाल सकते हैं। यहां आपको बताते हैं आप पीएफ अकाउंट में से कैसे पैसा निकाल सकते हैं।
ये है प्रोसेस
- पीएफ अकाउंट में से पैसे निकालने के लिए आपको UAN पोर्टल पर विजिट करना होगा।
- यहां आपको अपने UAN नंबर और पासवर्ड की जानकारी दर्ज कर SIgn In करना होगा।
- अब आप Manage ऑप्शन को सेलेक्ट करें और लिस्ट में केवाईसी ऑप्शन पर टैप करें।
- अब आपको केवाईसी डीटेल्स जैसे आधार पैन और बैंक इनफार्मेशन दर्ज करना होगी।
- KYC वेरिफिकेशन के बाद ‘Online Service’ को सिलेक्ट करें और क्लेम ऑप्शन चुनें।
- मेंबर डिटेल वेरीफाई कर बैंक अकाउंट और मांगी गई जानकारी दर्ज कर वेरीफाई करें।
- अब आपको ‘Proceed For Online Claim’ ऑनलाइन क्लेम का विकल्प चुनना होगा।
- अब क्लेम डिटेल्स को दर्ज करें और बताएं कि आप यह क्यों राशि निकालना चाहते हैं।
- अब सर्टिफिकेट बटन पर क्लिक कर सबमिट करें और दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
- इस प्रक्रिया के बाद निर्धारित तिथि में आपको बैंक अकाउंट में पैसा आ जाएगा।
यह दस्तावेज अनिवार्य
- UAN नंबर
- बैंक अकाउंट की जानकारी
- एड्रेस प्रूफ