Breaking Newsअन्य ख़बरेंमनोरंजन

Avniash Mishra पर 3 परिवारों ने लगाए संगीन इल्जाम, Eisha के भी उड़ाए होश!

Family Members Lashes out on Avniash Mishra:- बिग बॉस 18 में इस हफ्ते फुल ऑन ड्रामा और एंटरटेनमेंट का डोज देखने को मिला जब कंटेस्टेंट्स के घरवालों ने बिग बॉस के घर में कदम रखा। बहुत सी आखें नम नजर आईं तो कहीं परिवारवालों का गुस्सा भी दूसरे कंटेस्टेंट्स पर देखने को मिला। अविनाश मिश्रा पर एक के बाद एक कई कंटेस्टेंट्स के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए। चलिए आपको बताते हैं आखिर किसने-किसने अविनाश पर आरोप लगाए।

चाहत पांडे की मां ने लगाए संगीन आरोप


सबसे पहले बिग बॉस के घर में चाहत पांडे की मां की एंट्री हुई। इस दौरान चाहत पांडे की मां ने अविनाश मिश्रा को आड़े हाथों लिया। चाहत पांडे की मां ने सबसे पहले अविनाश मिश्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने चाहत के बारे में गलत बातें कही हैं। घर में कदम रखते ही चाहत की मां ने अविनाश को कड़ी चेतावनी दी और उसे जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा, ‘हमारा पूरा परिवार दो दिन तक रोता रहा, आपने चाहत के चरित्र पर सवाल उठाए, जो हमें बिल्कुल भी मंजूर नहीं है।’ इसके अलावा चाहत की मां ने तो अविनाश को बड़ी अदालत की धमकी भी दे डाली।

विवियन की पत्नी ने साधा निशाना


इसके बाद विवियन डीसेना की पत्नी नूरन अली ने अविनाश मिश्रा की नकली दोस्ती को एक्सपोज किया। दरअसल अविनाश मिश्रा ने हाल ही में विवियन डीसेना को घर से बाहर करने के लिए नॉमिनेट किया था और अब विवियन की पत्नी ने इस गेम प्लान को सभी घरवालों के सामने बेनकाब कर दिया है। नूरन ने कहा, ‘अविनाश, चाहे कुछ भी हो जाए, आप अपने दोस्तों को घर से बाहर करने के लिए नॉमिनेट नहीं करते, लेकिन आपने विवियन को किया।’

कशिश की मां ने भी लिया आड़े हाथों


कशिश कपूर की मां ने भी बिग बॉस के घर में अविनाश मिश्रा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने अविनाश से कहा आपने जानबूझकर फ्लर्ट वाली बात का मुद्दा बनाकर उस पर लाइमलाइट ली है। वीकेंड का वार पर आप एकदम बेचारा बन गए और सारी सिंपेथी आपने ले ली। हालांकि इस दौरान अविनाश ने भी कशिश कपूर की मां के सामने अपनी बात रखी।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: बाहर आते ही Kashish की मां के 3 बड़े खुलासे, बायस्ड फैसलों की खोली पोल!

Upendra Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button