क्रिकेटछत्तीसगढरायपुर

जसप्रीत बुमराह की चोट पर बड़ा खुलासा, सिडनी नहीं मेलबर्न से जुड़ा है कनेक्शन

Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड 32 विकेट लेकर टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पूरी दुनिया तारीफ कर रही है। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन और गेंदबाजों से अच्छा सपोर्ट नहीं मिलने के बीच पूरे सीरीज में भारत की उम्मीदों को अकेले संभालने वाले इस खिलाड़ी को आखिरकार सिडनी में पीठ की चोट के चलते सीरीज से बाहर होना पड़ा। बुमराह के ना रहने पर भारत सिडनी में तीसरे दिन ही छह विकेट से हार गया। उनको लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है।

‘फॉक्स स्पोर्ट्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह को चोट एक हफ्ते पहले मेलबर्न में ही लग गई थी। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए चौथे टेस्ट में बुमराह ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई लाइन-अप को चौथे दिन अकेले ही झकझोर दिया और कुछ ही ओवरों में ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी को आउट कर दिया। दिन के आखिर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुमराह से नाथन लियोन या स्कॉट बोलैंड की आखिरी जोड़ी को आउट करने के लिए एक और ओवर करने को कहा। लेकिन इसके जवाब में बुमराह ने कहा कि उनमें अब और ताकत नहीं बची है।

एमसीजी में पूरी तरह थके नजर आए बुमराह


रिपोर्ट में कहा गया है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन दिन का खेल खत्म होने के बाद बुमराह को छोड़कर दस भारतीय खिलाड़ी और दो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ड्रेसिंग रूम की ओर चले गए। इस दौरान भारतीय उप-कप्तान पूरी तरह थके हुए एमसीजी पिच के बीच में अकेले खड़े दिखाई दिए। वह कई सेकंड तक झुके रहे, अपने हाथों को घुटनों पर रखा और सांस लेने के लिए जोर लगा रहे थे। यह एक निर्णायक क्षण था, जिसे हालांकि नजरअंदाज कर दिया गया। इससे उनको लेकर वर्कलोड संबंधी चिंताएं पैदा हुईं और संभवतः यही सिडनी में चोट का कारण बनी

बुमराह की चोट पर BCCI ने नहीं दी कोई जानकारी


बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने बुमराह की पीठ की चोट की गंभीरता के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। अगर बुमराह की चोट ग्रेड 1 कैटेगेरी में है, तो उन्हें इससे रिकवरी के लिए दो से तीन सप्ताह का समय लगेगा। वहीं अगर उनकी चोट ग्रेड 2 कैटेगेरी में है तो इसे ठीक होने में छह सप्ताह लग सकते हैं।

Upendra Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button