IND vs AUS: ‘एक कप्तान के तौर पर ये…’, रोहित के बाहर रहने पर गावस्कर का बड़ा बयान
India vs Australia 5th Test:- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में खेला जा रहा है। इस मैच की प्लेइंग इलेवन से कप्तान रोहित शर्मा को ड्रॉप कर दिया गया। जिसके चलते जसप्रीत बुमराह को सिडनी टेस्ट में कप्तानी करते हुए देखा गया। रोहित का प्लेइंग इलेवन से बाहर रहना हर किसी को हैरान कर रहा है। जिसके बाद अब पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर का बड़ा बयान भी सामने आया है।
गावस्कर का बड़ा बयान आया सामने
रोहित शर्मा के लिए ये सीरीज अभी तक बेहद खराब रही थी। बल्लेबाजी करते हुए उनके बल्ले से महज 31 ही निकले। रोहित को इस सीरीज में नंबर-6 पर भी बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था, लेकिन मेलबर्न टेस्ट में मिली हार के बाद से रोहित पर काफी सवाल उठ रहे थे। वहीं सिडनी टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप करने को लेकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा, “ऐसा लगता है कि यह पूरी तरह से उनका फैसला था। एक कप्तान के तौर पर यह वाकई सराहनीय है। रोहित ने एक मिसाल कायम की है।”
पहली बार सीरीज के बीच कोई कप्तान हुआ ड्रॉप
सिडनी टेस्ट के लिए जब टॉस करने जसप्रीत बुमराह आए थे, फैंस भी हैरान रह गए थे। जिसके बाद टॉस के दौरान बुमराह ने बताया कि रोहित शर्मा ने खुद को आराम देने का फैसला किया है। ऐसा किसी भारतीय कप्तान द्वारा पहली बार देखने को मिला है। टेस्ट सीरीज के बीच खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने वाले रोहित पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी रोहित के इस फैसले की सराहना की है।
गिल को मिला मौका
रोहित शर्मा के प्लेइंग इलवेन से बाहर रहने के बाद सिडनी टेस्ट में शुभमन गिल को मौका मिला है। इससे पहले मेलबर्न टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से गिल को बाहर रखा गया था, जिसपर काफी सवाल भी उठे थे। वहीं सिडनी टेस्ट की पहली पारी में गिल ज्यादा खास कमाल नहीं कर पाए हैं। पहली पारी में गिल 20 रन बनाकर आउट हुए।