अलर्ट! 5 राज्यों में कोल्ड वेव, 18 में घने कोहरे की चेतावनी; पढ़ें IMD की लेटेस्ट वेदर रिपोर्ट
IMD Alert Weather Forecast: देश में शीतलहरों ने ठिठुरन बढ़ाई हुई है। सर्द हवाओं से पूरा उत्तर भारत ठिठुर रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ला नीना के एक्टिव होने का अलर्ट दिया है। हालांकि यह कमजोर है, लेकिन 3 महीने तक इसका असर रहेगा। हालांकि सर्दी नॉर्मल पड़ेगी, लेकिन पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़ में कोल्ड वेव चलती रहेगी और सर्द हवाएं यूं ही हाड़ कंपाती रहेंगी।
एक-2 दिन कोल्ड डे की स्थिति रह सकती है। गुजरात और इससे सटे राज्यों में कई दिन तक शीतलहर का प्रकोप रहेगा। मौसम विभाग ने अब 5 राज्यों में शीतलहर चलने और 18 राज्यों में घना कोहरा छाने का अलर्ट दिया। हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में बर्फबारी हो सकती है। पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में बारिश होने की संभावना है। दिल्ली-NCR की बात करें तो इन दोनों शहरों में सुबह-शाम हल्का कोहरा छाने के साथ-साथ शीतलहर ने भी ठंड बढ़ा रखी है।