छत्तीसगढ़ के कई जिलों में होगा नई सड़कों का निर्माण
छत्तीसगढ़ के कई जिलों के सड़कों का हाल अब सुधरेगा। इसके साथ ही नाला, सड़क चौड़ीकरण जैसे कई कार्य किए जाएंगे। राज्य शासन के लोक निर्माण विभाग ने सड़कों के निर्माण के लिए 36.61 करोड़ रुपये की मंजूर दे दी है। इसमें मुंगेली, रायगढ़, राजनांदगांव, रायपुर, जशपुर, बस्तर और सूरजपुर जिले में विभिन्न सड़कों के निर्माण किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद विभाग ने 18 कार्यों के लिए कुल 39 करोड़ 58 लाख 99 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
लोक निर्माण विभाग की ओर से मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड में रहंगी नाला पर उच्च स्तरीय पुल और पहुंच मार्ग के लिए एक करोड़ 85 लाख रुपये, खैरवार बघमार से अमलडीही मार्ग के लिए एक करोड़ 84 लाख रुपये, लोरमी विकासखंड के डी-1 नहर से पठारी कांपा मार्ग के लिए दो करोड़ तीन लाख रुपये और अखरार से श्मशान घाट पहुंच मार्ग के लिए एक करोड़ 38 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं।