Breaking News
आर्केट डेवलपर्स के आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें, देखें सब्सक्रिप्शन व लिस्टिंग तारीख
रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी आर्केट डेवलपर्स के आईपीओ को निवेशकों की ओर से मजबूत मांग मिली है। इश्यू के लिए बोली की अवधि समाप्त हो गई है। आईपीओ शेयर आवंटन को अंतिम रूप दे दिया गया है।
आर्केड डेवलपर्स आईपीओ शेयर आवंटन की स्थिति सामने आ गई है। यह इश्यू 16 से 19 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और लिस्टिंग की डेट 24 सितंबर है। कंपनी 23 सितंबर को डीमैट खातों में शेयर जमा करेगी। वहीं, उन निवेशकों को रिफंड करेगी जिनके आवेदन खारिज कर दिए गए हैं।
कंपनी के आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस को बीएसई वेबसाइट या आईपीओ रजिस्ट्रार के पोर्टल के जरिए चेक कर सकते है। बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड आर्केड डेवलपर्स आईपीओ रजिस्ट्रार है।