Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयअन्य ख़बरेंनई दिल्लीमुंबईराष्ट्रीय
इंदौर में पकड़े गए लॉरेंस गैंग के शूटर का सनसनीखेज खुलासा, पाकिस्तान की मदद से भारत में खेला जाता है खतरनाक का खेल
इंदौर :- लॉरेंस बिश्नोई के खास सहयोगी शूटर भूपेंद्र ज्ञान सिंह रावत से एटीएस और एसटीएफ की पूछताछ में अहम राजफाश हुआ है। इसमें पता चला है कि हथियार पाकिस्तान से आते हैं। इन्हें ड्रोन के माध्यम से राजस्थान की श्रीगंगानगर सीमा से पार किया जाता है। इसके बाद देशभर में सप्लाई की जाती है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, भूपेंद्र ने पुलिस को बताया कि जब भी लॉरेंस गैंग को हथियारों की जरूरत होती है तो वह मलेशिया में रह रहे किसी भारतीय नागरिक ‘एसके’ को ऑर्डर देते हैं। वह पाकिस्तान से संपर्क करता है, फिर राजस्थान की श्रीगंगानगर सीमा से ड्रोन के माध्यम से हथियार भारत लाए जाते हैं।
सिर्फ आर्मी और पुलिस के पास होते हैं ऐसे हथियार
- पाकिस्तान से मंगवाए जाने वाले ये हथियार ग्लाक (अत्याधुनिक पिस्टल) हैं, जो सिर्फ आर्मी और पुलिस के पास होते हैं। गैंग अत्याधुनिक हथियारों का उपयोग लोगों को डराने के लिए करता है।
- इंदौर में अपने दो साथियों के साथ गिरफ्तार शातिर अपराधी भूपेंद्र से पूछताछ के लिए सोमवार को एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) इंदौर पहुंची।
- उन्होंने शहर के लसूड़िया थाने में बंद तीनों आरोपियों से घंटों पूछताछ की। इसमें राजफाश हुआ कि लॉरेंस गैंग के शीर्ष 10 सदस्यों में भूपेंद्र भी शामिल है। उसे गैंग की हर गतिविधि के बारे में पता होता है।
भूपेंद्र पर बिहार में 50 हजार का इनाम
- भूपेंद्र बिहार के गोपालगंज थाने से फरार 50 हजार रुपये का इनामी है, इसलिए बिहार पुलिस भी पूछताछ के लिए इंदौर आएगी। उल्लेखनीय है कि भूपेंद्र और उसके दो साथियों आदेश चौधरी व दीपक सोहन सिंह को इंदौर पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया था।
- भूपेंद्र राजस्थान के शराब कारोबारी सत्यनारायण मेवाड़ा का शराब से भरा ट्रक हाईजैक करने इंदौर आया था। पुलिस ने इनसे तीन पिस्टल, कारतूस और कार जब्त की। भूपेंद्र मादक पदार्थों का बड़ा तस्कर है। आशंका है कि वह मध्य प्रदेश में अपना नेटवर्क बढ़ाने की तैयारी कर रहा है।
- लॉरेंस से भूपेंद्र की मुलाकात पंजाब की फरीदकोट जेल में हुई थी। पुलिस सभी आरोपितों के मोबाइल फोन की भी जांच कर रही है। पुलिस को इनके खातों की जानकारी मिली है। इनमें कहां से कितना पैसा आता है और किसे भेजा जाता है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।