पश्चिम बंगाल में भारी बारिश, तूफानी हवाओं के कारण 6 की मौत
पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश और तूफानी हवाओं के कारण 6 लोगों की मौत हो गई है। इस बीच भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण ने कहा है कि खराब मौसम और तूफानी हवाओं के कारण कोलकाता जाने वाली कुछ उड़ानों को डायवर्ट किया गया है। पश्चिम बंगाल में कोलकाता सहित कई जिलों में भारी बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
एक विवाहित जोड़े की मौत
पश्चिम बंगाल में आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि नादिया, पुरुलिया और पूर्व बर्धमान जिले सहित दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में एक विवाहित जोड़े सहित 6 लोगों की मौत हो गई। तेज बारिश व तूफानी हवाओं के कारण ट्रेन सेवाएं भी कुछ समय के लिए प्रभावित रही थी। गौरतलब है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 10 मई तक पश्चिम बंगाल में आंधी-तूफान व बारिश की आशंका जताई थी।
मौसम कार्यालय ने कहा कि दक्षिण झारखंड पर चक्रवाती परिसंचरण और बंगाल की खाड़ी से काफी ज्यादा नमी आने से पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में तेज आंधी चल रही है। IMD के मुताबिक, 30 अप्रैल को कोलकाता में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस था, जो 50 वर्षों में सबसे अधिक था।
देश के अन्य राज्य भी गर्मी से बेहाल
इस बीच दिल्ली से लेकर ओडिशा तक लोग लू के थपेड़ों से परेशान हैं। तमिलनाडु और केरल में भी हीट वेव के कारण लोगों का हाल बेहाल है। मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले साल की तुलना में मई से जून तक लू चलने वाले दिनों की संख्या डबल है और दिल्ली-NCR में भी लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।