किसानों के लिए टोल फ्री नंबर जारी, मिलेगा फसल बीमा से जुड़ी हर समस्या का हल
किसानों को सशस्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कृषको के हित में लाभकारी है, लेकिन कृषकों को फसल बीमा से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए परेशान होना पड़ता है।
ताजा खबर यह है कि अब कृषक फसल बीमा से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए टोल फ्री नंबर 14447 जारी किया गया है। इस नम्बर पर कॉल कर किसान अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायत का निराकरण तत्परता से किया जाएगा।
फसल को हुए नुकसान की जानकारी समय पर दें
कृषक अपनी शिकायतों के निदान की जानकारी भी पोर्टल के जरिये प्राप्त कर सकेंगे। टोल फ्री नंबर पर कॉल करने के बाद कृषक से शिकायत संबंधी जानकारी कॉल सेंटर द्वारा लेकर निराकरण की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।
कृषकों से कहा गया है कि फसल संबंधित नुकसान की स्थिति होने पर वे फसल बीमा के सर्वे के लिए संपर्क कर सूचना दें, जिससे समय में फसल बीमा दल द्वारा निरीक्षण कर सर्वे के कार्य को पूर्ण किया जा सके।
कृषक एआईसी बीमा कंपनी टोल फ्री नंबर 18005707115 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं। किसान के 72 घंटे के अंदर सूचना देने पर दल द्वारा सर्वे किया जाएगा।