Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयअन्य ख़बरेंधर्म

Lord Jagannath Yatra: भगवान जगन्नाथ यात्रा आज निकलेगी, सात किलोमीटर का मार्ग छह घंटे में तय होगा

इस्कान अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ के तत्वावधान में भव्य भगवान जगन्नाथ यात्रा नगर में 13 जुलाई को निकाली जाएगी। यात्रा जीवाइएमसी क्लब के ग्राउंड से शुरू होगी। नया बाजार स्थित इस्कान मंदिर भगवान जगन्नाथ, बलदेव व बहन सभुद्रा के विग्रह को यहां विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना के साथ कथा के बाद भगवान जगन्नाथ को रथ में विराजित कर यात्रा शुरू होगी।

HIGHLIGHTS

  1. यात्रा जीवाइएमसी क्लब के ग्राउंड से शुरू होगी
  2. मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, विधानसभाध्यक्ष, सांसद महाराज बाड़े पर यात्रा में शामिल होंगे
  3. सात किलोमीटर का यात्रा मार्ग छह घंटे में तय कर लक्ष्मीगंज स्थित गोयल वाटिका पहुंचेगी

ग्वालियर :- इस्कान अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ के तत्वावधान में भव्य भगवान जगन्नाथ यात्रा नगर में 13 जुलाई को निकाली जाएगी। यात्रा जीवाइएमसी क्लब के ग्राउंड से शुरू होगी। नया बाजार स्थित इस्कान मंदिर भगवान जगन्नाथ, बलदेव व बहन सभुद्रा के विग्रह को यहां विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना के साथ कथा के बाद भगवान जगन्नाथ को रथ में विराजित कर यात्रा शुरू होगी।

सात किलोमीटर का यात्रा मार्ग छह घंटे में तय कर लक्ष्मीगंज स्थित गोयल वाटिका पहुंचेगी। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, विधानसभाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर व सांसद भारत सिंह कुशवाह महाराज बाड़े से जगन्नाथ यात्रा में शामिल होंगे और रथ को हाथों से खीचेंगे। इस्कान के अंतर्राष्ट्रीय चेयरमैन गुरु प्रसाद स्वामी, प्रदेश के जोनल सचिव महामना, रीजनल सचिव प्राणेश्वर प्रभु व स्थानीय प्रबंधक महेंद्र प्रभु ने शुक्रवार को मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि नया बाजार से फूलों से सजे वाहनों में राजशाही अंदाज में भजन कीर्तन करते हुए जीवाइएमसी ग्राउंड लाया जाएगा। भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा की जाएगी।

यह रहेगा यात्रा का निर्धारित मार्ग

जीवायएमसी ग्राउंड से भगवान जगन्नाथ की यात्रा शाम चार बजे शुरू होकर सनातन धर्म मंदिर, जयेंद्रगंज चौराहा से दालबाजार के लिए टर्न लेगा, यहां से राजपायगा रोड नया बाजार, लोहिया बाजार, ऊंट पुल, पाटनकर बाजार, दौलतगंज, महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, डीडवाना ओली, गश्त का ताजिया, नई सड़क, हनुमान चौराहा, जनकगंज, जनकगंज सिविल हास्पिटल से सीधे गोयल वाटिका पहुंचकर यात्रा को विराम दिया जाएगा।

शाम चार बजे से इन रास्तों से गुजरे तो जाम में फंस सकते हैं

अचलेश्वर चौराहे से इंदरगंज, पाटनकर चौराहा, हनुमान चौराहा होते हुए लक्ष्मीगंज तक सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे द्य शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

लक्ष्मणगढ़ पुल से भारी वाहन एयरपोर्ट की तरफ नहीं जा सकेंगे।

गोला का मंदिर, पानी की टंकी, लक्ष्मणगढ़ होते हुए भिंड, मालनपुर की तरफ जाने वाले सभी वाहन गोला का मंदिर चौराहे से सात नंबर चौराहा, आर्मी एरिया, बड़ागांव होते हुए जा सकेंगे।

वीआइपी भ्रमण के दौरान मुरैना की तरफ से आने वाले वाहन गोला का मंदिर चौराहा होते हुए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सिटी सेंटर की ओन जाने के लिए मल्लगढ़ा चौराहा, चार शहर का नाका, हजीरा चौराहा, तानसेन रोड, नया आरओबी,पड़ाव चौराहा होते हुए जा सकेंगे।

मुरैना से गोला का मंदिर होते हुए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सिटी सेंटर की ओर जाने वाले वाहनों को मल्लगढ़ा चौराहे से चार शहर का नाका, हजीरा चौराहा, तानसेन रोड, नया आरओबी ब्रिज, पड़ाव चौराहा होते हुए जाना होगा।

पड़ाव फूलबाग, सिटी सेंटर से गोल पहाड़िया की ओर जाने वाले वाहन चेतकपुरी से विवेकानंद चौराहे से नाका चंद्रवदनी, मांडरे की माता, सिकंददर कंपू से वीरपुर बांध होते हुए जा सकेंगे।

गोल पहाड़िया से फूलबाग, रेलवे स्टेशन की तरफ जाने के लिए वाहन चालकों को तिघरा रोड से मोतीझील, बहोड़ापुर होते हुए शिंदे की छावनी से फूलबाग होते हुए आना होगा।

बहोड़ापुर से जो वाहन शिंदे की छावनी, अचलेश्वर होते हुए नाका चंद्रवदनी की ओर जाना चाहते हैं, वह वाहन शिंदे की छावनी, फूलबाग, एलआइसी तिराहा, बसंत विहार, चेतकपुरी होते हुए जा सकेंगे।

अचलेश्वर चौराहे से इंदरगंज, पाटनकर चौराहा, हनुमान चौराहा होते हुए लक्ष्मीगंज तक रथ यात्रा के दौरान सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

Upendra Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button