IPL 2025 से पहले नई टीम में शामिल हुए शिखर धवन, सुरेश रैना और इरफान पठान की भी मैदान में वापसी
Legend League Cricket 2024 Live Streaming:- क्रिकेट को त्योहार भारत में शुरू हो गया है। टीम इंडिया एक महीने के आराम के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। अब लीजेंड्स लीग क्रिकेट का आगाज आज (शुक्रवार) से होने वाला है। टूर्नामेंट का फाइनल 16 अक्टूबर को होगा।
हाल ही में भारतीय टीम से संन्यास ले चुके बल्लेबाज शिखर धवन भी लीजेंड्स लीग टूर्नामेंट का हिस्सा हैं। इस लीग में धवन के अलावा सुरैश रैना, इरफान पठान, दिनेश कार्तिक और हरभजन सिंह जैसे महान खिलाड़ी खेलते नजर आएंगी। इस टी20 लीग में 6 टीमें भाग लेगी। कुल 25 मैच खेले जाएंगे।
6 दिग्गजों का होगा आमना-सामना
गुजरात ग्रेटस ने शिखर धवन को टीम की कप्तानी सौंपी है। सुरेश रैना के कंधों पर हैदराबाद की जिम्मेदारी है। इंडिया कैपिटल्स ने इंग्लैंड के खिलाड़ी इयान बेल को कप्तान नियुक्त किया है। इरफान पठान कोणार्क सूर्य उड़ीसा और हरभजन सिंह को मणिपाल टाइगर्स ने कप्तानी की जिम्मेदारी दी है।
यहां देख सकते हैं लीजेंड्स लीग क्रिकेट
लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। वहीं, मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड प्लेटफॉर्म पर होगी। पहला मुकाबला कोणार्क सूर्य उड़ीसा और मणिपाल टाइगर्स के बीच खेला जाएगा।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 स्क्वाड
इंडिया कैपिटल्स
इयान बेल (कप्तान), एशले नर्स, बेन डंक, ड्वेन स्मिथ, कॉलिन डी ओरांडहोम, नमन ओझा, धवल कुलकर्णी, क्रिस मपोफू, फैज फजल, इकबाल अब्दुल्ला, किर्क एडवर्ड्स, राहुल शर्मा, पंकज सिंह, ज्ञानेश्वर राव, भरत चिपली, परविंदर अवाना सुयाल और मुरली विजय।
साउथर्न सुपरस्टार
दिनेश कार्तिक (कप्तान), एल्टन चिगुंबुरा, हैमिल्टन मसाकाद्जा, पवन नेगी, जीवन मेंडिस, सुरंगा लकमल, श्रीवत्स गोस्वामी, हामिद हसन, नाथन कूल्टर नाइल, चिराग गांधी, सुबोथ भाटी, रॉबिन बिस्ट, जेसल कारी, चतुरंगा डी सिल्वा और मोनू कुमार।
गुजरात ग्रेट्स
शिखर धवन (कप्तान), क्रिस गेल, लियम प्लंकेट, मोर्ने वान विक, लेंडल सिमंस, असोहर अफोहान, जेरोम टेलर, पारस खाडा, सीकुगे प्रसन्ना, कमाउ लेवररॉक, साइब्रांड एनोएलब्रेक्ट, शैनन गेब्रियल, समर क्वाड्री, मोहम्मद कैफ और श्रीसंत।
तोयम हैदराबाद
सुरेश रैना (कप्तान), गुरकीरत सिंह, और पीटर ट्रेगो, समीउल्लाह शिनवारी, जॉर्ज वर्कर, इसुरु उदाना, रिक्की क्लार्क, स्टुअर्ट बिन्नी, जसकरन मल्होत्रा, चैडविक वाल्टन, बिपुल शर्मा, नुवान प्रदीप और योगेश नागर।
कोणार्क सूर्या ओडिशा
इरफान पठान (कप्तान), यूसुफ पठान, केविन ओ ब्रायन, रॉस टेलर, विनय कुमार, रिचर्ड लेवी. दिलशान मुनावीरा, शाहबाज नदीम, फिदेल एडवर्ड्स, बेन लाफलिन, राजेश बिश्नोई, प्रवीण तांबे, दिवेश पठानिया, केपी अपन्ना, अंबाती रायुडू और नवीन स्टीवर्ट।
मणिपाल टाइगर्स
हरभजन सिंह (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, थिसारा परेरा, शेल्डन कॉटरेल, डैन क्रिश्चियन, एंजेलो परेरा, मनोज तिवारी, असेला गुणरत्ने, सोलोमन मिरे, अनुरीत सिंह, अबू नेचिम, अमित वर्मा, इमरान खान, राहुल शुक्ला, अमितोज सिंह, प्रवीण गुप्ता और सौरभ तिवारी।