IPhone 16 सीरीज का ऐसा क्रेज की दिल्ली-मुंबई में एपल स्टोर के बाहर खरीदने के लिए लगी लाइन
नई दिल्ली :- टेक कंपनी एपल की आईफोन 16 सीरीज की बिक्री आज (शुक्रवार) से भारत में शुरू हो गई है। कंपनी ने 9 सितंबर को अपने इवेंट ‘इट्स ग्लोटाइम’ में आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया था।
एपल स्टोर के बाहर लंबी लाइन
मुंबई के बीकेसी स्थित स्टोर में सेल शुरू होने से पहले ही बड़ी संख्या लोग पहुंच गए। एपल स्टोर खुलने से पहले ही लोग स्टोर के बाहर दौड़ लगाते नजर आए। इसी तरह का पागलपन पिछली बार आईफोन 15 के लॉन्च के समय देखने को मिला था।
आईफोन 16 सीरीज खरीदने का क्रेज
एक कस्टमर उज्जवल शाह ने कहा कि मैं पिछले 21 घंटों से लाइन में खड़ा हूं। मैं गुरुवार सुबह 11 बजे से यहां हूं। आज सुबह स्टोर में प्रवेश करने वाला मैं पहला व्यक्ति होऊंगा। उन्होंने कहा कि मैं बहुत उत्साहित हूं। इस फोन के लिए माहौल बिल्कुल नया है।
वहीं, सूरत से मुंबई में फोन खरीदने आए एक ग्राहक अक्षय ने कहा कि मैं सुबह 6 बजे आया था। मैंने आईफोन 16 प्रो मैक्स खरीदा है। मुझे आईओएस 18 पसंद आया है। जूम कैमरा की क्वालिटी अब बेहतर हो गई है।
आईफोन 16 सीरीज की कीमत
आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस को पांच कलर वेरिएंट में बाजार में उतारा गया है। इसमें 128, 256 और 512 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। आईफोन 16 की कीमत 79,900 रुपये और 16 प्लस की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये है।
आईफोन 16 प्रो की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये और आईफोन 16 प्रो मैक्स की कीमत 1,44,900 रुपये है। फीचर्स की बात करें तो आईफोन 16 में 6.1 इंच और 16 प्लस में 6.7 इंच का डिस्प्ले है। आईफोन 16 सीरीज में ए18 चिपसेट दिया गया है।