Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयअन्य ख़बरेंव्यापार

33km का माइलेज, 5 स्टार रेटिंग, इस साल लॉन्च हुई सबसे ज्यादा माइलेज वाली कारें

देश में ज्यादा माइलेज वाली कारों की डिमांड कभी कम नहीं होती। कार चाहे छोटी हो या बड़ी, ज्यादा से ज्यादा फ्यूल की बचत हर कोई चाहता है। आजकल इंजन भी काफी Refind हो गये हैं, जो बढ़िया परफॉरमेंस के साथ शानदार माइलेज भी ऑफर करते हैं। ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कार कंपनियों ने इस साल हाई माइलेज कारों को लॉन्च किया है। अगर आप भी एक ज्यादा माइलेज वाली कार खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको इस साल लॉन्च हुई 5 सबसे अधिक माइलेज देने वाली गाड़ियों के बारे में बता रहें हैं।

Maruti Swift
कीमत: 6.49 लाख रुपये

इस साल सबसे ज्यादा सुर्ख़ियों में रही, मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट। डिजाइन के मामले में भले ही इस कार ने दिल जीता ना हो पर माइलेज के मामले में इसने आकर्षित किया है। जी हां इस लॉन्च हुई कारों में स्विफ्ट पेट्रोल सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार रही है। स्विफ्ट में 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर, Z-सीरीज पेट्रोल इंजन लगा है जो 82PS की पावर और 112 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। माइलेज की बात करें तो इसका मैनुअल वेरिएंट 24.8kmpl और AMT वेरिएंट 25.75 kmpl का माइलेज देता है, जबकि CNG मॉडल का 32.85 km/kg है। स्विफ्ट की कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है।

Maruti Dzire
कीमत: 6.79 लाख रुपये

स्विफ्ट के बाद मारुति सुजुकी ने अपनी नई कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर को लॉन्च किया। डिजायर मारुति की पहली कार भी है जिसे सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग भी मिली है। इस बार डिजायर में नया इंजन, डिजाइन और अपडेट केबिन मिलता है। साथ ही इसमें नए फीचर्स भी दिए गये हैं। इस कर में नई स्विफ्ट वाला 1.2-लीटर 3-सिलेंडर, Z-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया है जो 80PS की पावर और 112 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है।माइलेज की बात करें तो इसका पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट 24.79 kmpl और पेट्रोल-AMT वेरिएंट 25.71 kmpl का माइलेज देती है। वहीं इसका CNG वेरिएंट एक किलोग्राम CNG में 33.73 km/kg की माइलेज देता है।

Honda Amaze
कीमत: 7.99 लाख रुपये

होंडा कार्स इंडिया ने भारत में अपनी नई और एडवांस्ड होंडा अमेज को लॉन्च किया। नए मॉडल में न सिर्फ अच्छा इंजन दिया है बल्कि इसकी माइलेज भी शानदार है। इतना ही नहीं डिजाइन से लेकर इसमें फीचर्स भी काफी अच्छे मिल जाते हैं। गाड़ी में स्पेस की कमी नहीं हैं। इंजन की बात करें तो कार में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 90hp की पावर ऑफ़र करता है, इतना ही नहीं इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और CVT की भी सुविधा मिलती है। इसके मैन्युअल वेरिएंट 18.65 kmpl की माइलेज देता है जबकि CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से 19.46 kmpl की माइलेज मिलती है।

Citroen Basalt
कीमत: 7.99 लाख रुपये

सिट्रॉन ने इस साल अगस्त में अपनी पहली कूपे-SUV बेसाल्ट को भरत में लॉन्च किया । इस गाड़ी में 2 पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसका 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है और एक लीटर में18 किलोमीटर की माइलेज ऑफर करता है। जबकि इसका दूसरा 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है जो 19.5 kmpl और इसका 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स 18.7 kmpl का माइलेज ऑफर करता है।

Kia Sonet
कीमत: 7.99 लाख रुपये

किआ मोटर्स की फेसलिफ्ट सॉनेट इस साल जनवरी में आई थी। इस गाड़ी के बारे में दो बातें हम आपको बता दें कि डिजाइन और इंटीरियर के मामले में यह सबसे ख़राब दिखने वाली एसयूवी है। किआ को अभी भी इसके डिजाइन पर काम करने की काफी जरूरत है। लेकिन इसमें लगा इंजन बेहतर कहा जा सकता है। Sonet में 3 इंजन के ऑप्शन दिए गए हैं। इसका डीजल इंजन 22.3 kmpl की माइलेज,1.0L टर्बो-पेट्रोल इंजन 19.2 kmpl और 1.2L पेट्रोल इंजन 18.7 और 18.83 kmpl की माइलेज ऑफर करता है। माइलेज के लिहाज से Sonet एक अच्छी SUV जरूर है, फिर भी इसमें ऐसा कोई खास बात नहीं जिसके लिए आप इसमें पैसा लगाएं, आप मारुति ब्रेजा या हुंडई वेन्यू खरीद सकते हैं।

Upendra Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button