Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयअन्य ख़बरेंधर्मराष्ट्रीय

सनातन हिंदू एकता पदयात्रा : धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री बोले- ‘जात-पात की करो विदाई, हम सब हिंदू भाई-भाई’

छतरपुर :- बागेश्वर धाम से ओरछा की नौ दिवसीय यात्रा चौथे दिन उत्तर प्रदेश की सीमा धसान नदी के किनारे मऊरानीपुर के देवरी बंधा पहुंची। रास्ते में महाराज सभी पदयात्रियों का उत्साह बढ़ाते जा रहे हैं। हजारों की तादाद में पदयात्रा में शामिल लोगों की आंखों में सनातन हिंदू एकता का जुनून झलक रहा है।

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने पदयात्रियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हम सबको जात-पात के जंजाल से बाहर निकलना है। उन्होंने कहा कि का इस यात्रा का सिर्फ एक ही नारा है जात-पात की करो विदाई हम सब हिंदू भाई-भाई।

मंत्री राकेश शुक्ला भी हुए यात्रा में शामिल
सनातन धर्म की रक्षा के लिए हजारों कदम बिना रुके चलते जा रहे हैं। उनके साथ हनुमान गढ़ी अयोध्या के महंत राजूदास महाराज लगातार चल रहे हैं। चौथे दिन की यात्रा में पूर्व मंत्री मानवेन्द्र सिंह भंवरराजा, विधायक टीकाराजा ने स्वागत किया।

कटनी के संत परशुराम महाराज भी यात्रा में सम्मिलित हुए। वहीं मंत्री मप्र शासन राकेश शुक्ला यात्रा में शामिल हुए। पदयात्रा में श्रीधाम वृंदावन के प्रख्यात कथावाचक पं. पुण्डरीक गोस्वामी शामिल हुए।

अब हरीपुरा बोलिए अपने गांव का नाम
बागेश्वर महाराज जैसे ही अपनी यात्रा के दौरान फोरलेन पर स्थित अलीपुरा गांव पहुंचे, वैसे ही लोगों ने उनका आगे बढ़कर स्वागत किया। पं. शास्त्री ने सभी गांववासियों से आव्हान किया कि अब से वे अपने गांव का नाम हरीपुरा के रूप में संबोधित करें।

भारत को हिंदू राष्ट्र होना चाहिए : किन्नर अखाड़ा महामंडलेश्वर

सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा जब नौगांव पहुंची तो, यहां किन्नर अखाड़ा की ओर से महामंडलेश्वर ने उनकी यात्रा का समर्थन करते हुए भव्य स्वागत किया। सनातन यात्रा में पहुंची महामंडलेश्वर में मीडिया से बातचीत में कहा कि यह यात्रा देश भर के हिंदुओं को एकजुट करने के लिए निकाली जा रही है। और सफलतापूर्वक अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगी।

निर्धन परिवार की बेटी का कराया विवाह
तीसरे दिन यात्रा का विश्राम नौगांव के शांति कॉलेज परिसर में हुआ। जहां पदयात्रा का कालेज के डायरेक्टर भारतेंदु मिश्रा, चरण सेवक डॉ. रवि मिश्रा, प्रदीप कुमार मिश्रा और डॉ. सौरभ मिश्रा ने स्वागत अभिनंदन किया। इस दौरान पं. शास्त्री के सानिध्य में नौगांव शिष्य मंडल द्वारा ग्राम ददरी के एक निर्धन परिवार की बेटी का धूमधाम से विवाह संपन्न कराया गया।

हिंदुओं के एकजुट होने का समय आ गया : अनिरूद्धाचार्य
प्रख्यात कथाव्यास अनिरुद्धाचार्य महाराज भी सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल हुए। उन्होंने लंबी दूरी तक महाराजश्री के साथ पैदल चलकर उनके संकल्प में सहभागिता की और हिंदुओं से एकजुट होने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि अब हिंदुओं के एकजुट होने का समय आ गया है और महाराजश्री की यात्रा में उनके साथ चल रहा यह अपार जनसमूह इस बात का प्रतीक है कि सभी हिंदू एकजुट हैं।

Upendra Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button