2025 ICC Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया … तो कहां होंगे भारत के मुकाबले
बीसीसीआई की ओर से इस बारे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को भी सूचित कर दिया गया है। बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि हाइब्रिड मॉडल पर मुकाबले हो या पूरा टूर्नामेंट कहीं और शिफ्ट किया जाए।
HIGHLIGHTS
- फरवरी 2025 में होना है चैंपियंस ट्रॉफी
- लाहौर में हो सकता था भारत-पाक मैच
- पाकिस्तान की उम्मीदों पर लगा झटका
एजेंसी, नई दिल्ली (2025 ICC Champions Trophy):- इस बात की संभावना नहीं है कि भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाए। सूत्रों के अनुसार, इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगे की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, बीसीसीआई के अधिकारी इस बारे में जल्द आईसीसी से बात करेंगे और मांग की जाएगी कि टीम इंडिया के मुकाबले श्रीलंका शिफ्ट किए जाएं। बीसीसीआई ने भारत के मुकाबले दुबई या ओमान में कराने का विकल्प भी दिया है।
अब आईसीसी की आगामी बैठक में इस पर मंथन होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का पक्ष भी जाना जाएगा। भारत का क्रिकेट खेलने के लिए इस्लामाबाद न जाना, पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा झटका है।
रिश्ते बेहतर करने की जिम्मेदारी सिर्फ हमारी नहीं
टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने का फैसला बीसीसीआई का है। रिश्ते सुधारने की जिम्मेदारी सिर्फ हमारी नहीं है। पाकिस्तान को भी इस पर काम करना होगा। लंबा समय हो गया जब दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई। – उमर अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता)
क्या चाहता है पाकिस्तान?
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का भारत आए। भारत चाहे, तो उसके सभी मुकाबले एक ही स्थान पर करवाए जा सकते हैं।
क्या है बीसीसीआई का रुख?
BCCI को अपनी टीम पाकिस्तान भेजने के लिए सरकार की अनुमति जरूरी होगी। यह अनुमति मिलने की संभावना नहीं है।
…तो क्या विकल्प हैं?
BCCI चाहता है कि सिर्फ भारत के मुकाबले श्रीलंका, दुबई या ओमान शिफ्ट कर दिए जाएं। एशिया कप में भी ऐसा हुआ था।