अन्य ख़बरें
तेज धूप में दिनभर खेत में काम किया, घर आकर नहाने के बाद बिगड़ी तबीयत और हो गई मौत।
मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के धनगी गांव में हीट स्ट्रोक से लड़के की मौत।
उमरिया:- मुख्यालय से सटे कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम धनगी में हीट स्ट्रोक से प्रदीप सिंह पिता रामस्वरूप सिंह निवासी धनगी के मौत होने की जानकारी सामने आई है। बताया जाता है कि प्रदीप सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक तेज़ धूप में खेत पर काम कर रहा था। देर शाम आने के बाद रात को नहाकर खाना पीना खाया उसके बाद अचानक उसे उल्टियां आने लगी।
अचानक बेटे की तबियत बिगड़ता देख मां लोगों से मदद मांगने दौड़ी, कुछ देर बाद जब उसकी मां वापस घर आई तो इकलौते बेटे की मौत हो चुकी थी। अकारण नाबालिग बेटे की मौत को हीट स्ट्रोक से मौत होने की बात कही जा रही है।