एटीएम में रुपये जमा करने गए युवक ने कंफर्म बटन नहीं दबाया, दूसरा ले गया 75 हजार रुपये
रुपये मशीन में डालने के बाद उसने कंफर्म बटन नहीं दबाया था। इसके बाद वह एटीएम से बाहर निकल गया।
उज्जैन:- तंदूर का व्यवसाय करने वाला युवक एटीएम मशीन में 75 हजार रुपये जमा करने गया था। रुपये मशीन में डालने के बाद उसने कंफर्म बटन नहीं दबाया था। इसके बाद वह एटीएम से बाहर निकल गया। कुछ देर बाद रुपये वापस बाहर आ गए, उसी दौरान एक युवक एटीएम में गया और रुपये लेकर चंपत हो गया। मामले में माधवनगर पुलिस को शिकायत की है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस ने बताया कि कमलेश जाटवा निवासी श्रीराम नगर तंदूर का व्यवसाय करता है। 20 मार्च को कमलेश फ्रीगंज में माहेश्वरी नमकीन के सामने स्थित सिटी यूनियन बैंक के एटीएम में 75 हजार रुपये जमा करने पहुंचा था। करीब पौने तीन बजे वह एटीएम में दाखिल हुआ था। डेढ़ मिनट में वह 75 हजार रुपये मशीन में डालकर प्रोसेस पूरी की थी। मगर कंफर्म बटन नहीं दबाया था। इसके बाद वह एटीएम से बाहर चला गया था। कुछ समय बाद रुपये मशीन से बाहर आ गए थे। उसी दौरान एक युवक अंदर घुसा और रुपये लेकर चंपत हो गया। रुपये जाटवा के बैंक अकाउंट में जमा नहीं होने पर उसने बैंक जाकर शिकायत की थी।