कृषि कालेजों में प्रवेश पंजीयन का आज अंतिम मौका, कल से सत्यापन होगा
जबलपुर :- जबलपुर के सरकारी कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय सहित समस्त कृषि कालेजों में प्रवेश के लिए अभ्यार्थी के आनलाइन पंजीयन का मंगलवार को अंतिम दिन है। प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले छात्र पंजीयन कराकर प्रवेश प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं। स्नातक पाठ्यक्रम की कुल 1110 सीटों में बीएससी कृषि, उद्यानिकी एवं वानिकी सम्मिलित है।
- 18 से छात्र-छात्राओं के अभिलेखों के सत्यापन की प्रक्रिया आरंभ होगी।
- 21 सितंबर तक चलेगी। सीटों का आवंटन 25 सितंबर को जारी होगा।
- आवंटित सीट पर प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए 29 सितंबर तक का समय।
13 हजार से अधिक छात्र
प्रदेश में जवाहरलाल नेहरु एवं राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के अधीन कृषि आधारित पाठ्यक्रम संचालित हैं। इनमें पीएटी की मेरिट से छात्रों को प्रवेश का अवसर मिलता है। दोनों विश्वविद्यालय से संबद्ध 17 कालेजों के लिए प्रवेश प्रक्रिया हो रही है, जिनमें स्नातक पाठ्क्रम की कुल 1110 सीट है। इस बार पात्रता परीक्षा में 13 हजार 849 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए हैं।
दोनों विश्वविद्यालय में….
पाठ्यक्रम : सीट
बीटेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग- 84
बीएससी कृषि- 804
बीएससी उद्यानिकी- 192
बीएससी वानिकी- 30
जवाहरलाल नेहरू कृषि विवि के अंतर्गत…
कृषि महाविद्यालय : जबलपुर रीवा, टीकमगढ़, गंजबसौदा, वारासवनी, पवारखेड़ा, खुरई, पन्ना
उद्यानिकी महाविद्यालय : छिन्दवाड़ा, रहली
कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय : जबलपुर