Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयअन्य ख़बरेंव्यापार
गुंडों के दम पर ज़मीन क़ब्ज़ा करना पड़ा भारी खानी पड़ेगी अब जेल की हवा
सिंप्लेक्स इंजीनियर एंड फ़ाउंड्री लिमिटेड एवं बी ऍम शाह हॉस्पिटल की मालिक लता शाह को अपनी उची पहुँच पैसे और गुंडों के दम पर ज़मीन कब्जाना भारी पड गया सोमनी पुलिस ने उनके दबाव में आए बिना उनपर अपराध दर्ज कर लिया अब जल्दी उसकी गिरफ़्तारी करके जेल भेजा जाएगा|
विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि ग्राम टेडेसरा मैं एस स्क्वेयर एरोमैक्स की एक एकड़ ज़मीन है जो उन्होंने बच्चों के स्किल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए ख़रीदी है इसी ज़मीन पर अवैध कब्जा करने लता शाह अपने गुंडों के साथ पहुँची थी जो बाउंड्री वाल तोड़कर कब्ज़ा कर रही थी|