Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयअन्य ख़बरेंछत्तीसगढमध्यप्रदेशरायपुरशिक्षा

Rani Durgavati University Jabalpur : बीए, बीएससी तृतीय वर्ष की परीक्षा का नया कार्यक्रम तय

जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने इससे पहले अपरिहार्य कारणों का हवाला देकर बीए और बीएससी तृतीय वर्ष पुराना कोर्स की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। अब इन परीक्षाओं की नई तारीखों का एलान कर दिया गया है।

HIGHLIGHTS

  • अब 12 अगस्त से कराई जाएंगी बीए, बीएससी तृतीय वर्ष परीक्षाएं।
  • इससे पहले विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्थगित कर दी थी परीक्षाएं।
  • परीक्षाओं की विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय के सूचना पटल पर जारी।

जबलपुर:- रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने बीए और बीएससी तृतीय वर्ष पुराना कोर्स की स्थगित परीक्षा का नया कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। अब ये परीक्षाएं 12 अगस्त से विश्वविद्यालय द्वारा शुरू कराई जा रहीं हैं। पहले उक्त परीक्षाएं 29 जुलाई से आयोजित की जानी थी जिसे विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अपरिहार्य कारणों का हवाला देकर स्थगित कर दिया गया था। शेड्यूल तय न होने से छात्र भी परेशान थे। अब ये परीक्षाएं 12 अगस्त से प्रारंभ की जा रहीं हैं। विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय द्वारा सूचना पटल पर जारी कर दी गई है।

यह की गई तिथि प्रस्तावित

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय अध‍िकारियों के अनुसार बीएससी तृतीय वर्ष 12 अगस्त को कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्राॅनिक्स प्रथम, 13 को कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्राॅनिक्स प्रथम द्वितीय, 14 को बायोटेक्नोलाॅजी एवं माइक्रोबायोलॉजी का पेपर आयोजित किया जाएगा। इसी तरह बीए तृतीय वर्ष के ओल्ड कोर्स के स्थगित किए गए पेपरों की परीक्षाएं भी इसी तिथि पर आयोजित होंगी। 12 अगस्त को हिंदी लिटरेचर सेकंड, 13 को सोशियोलाॅजी सेकेंड एवं 14 को साईकोलाजी, होम साइंस प्रथम विषय के पेपर होंगे। परीक्षएं सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे की पाली में होगी।

Upendra Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button