तकनीकी

Broadband Plans : Jio के सबसे सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान से ग्राहकों की आई मौज! आपने उठाया फायदा, नहीं तो जानिए डिटेल्स

नई दिल्ली, 30 मार्च। Broadband Plans : रिलायंस जियो ने इंटरनेट यूजर के लिए जियो फाइबर बैकअप नाम से एक नया प्लान लॉन्च किया है। जियो का नया प्लान उन यूजर्स को टारगेट करना है जिन्हें एक मीडियम ब्रॉडबैंड कनेक्शन की जरूरत है। मीडियम ब्रॉडबैंक कनेक्शन की जरूरत तब होती है जब आपका मौजूदा इंटरनेट कनेक्शन काम नहीं करता या किसी वजह से उस में व्यवधान आ जाता है। हाल में ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड के ग्राहकों के संख्या तेजी से बढ़ाने के लिए ब्रॉडबैंड प्लान के रेट घटाने के संकेत दिए थे।

Reliance Jio के मुकेश अंबानी अब ब्रॉडबैंड मार्केट में टैरिफ वार शुरू करने की योजना बना रहे हैं. मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो का एंट्री लेवल ब्रॉडबैंड पैक ₹198 से शुरू हो रहा है। रिलायंस जियो के इस समय 8 मिलियन ब्रॉडबैंड इंटरनेट यूजर हैं। रिलायंस को उम्मीद थी कि देश भर में इसके 50 मिलियन ब्रॉडबैंड इंटरनेट यूजर हो सकते हैं, लेकिन महंगे टैरिफ की वजह से रिलायंस के ग्राहकों की संख्या तेजी से नहीं बढ़ पा रही है इसलिए रिलायंस ने अब ब्रॉडबैंड इंटरनेट का entry-level पैक ₹198 का रखा है।

ध्यान रखने वाली बात यह है कि बीएसएनएल के बाद रिलायंस ब्रॉडबैंड इंटरनेट मार्केट में सबसे बड़ी खिलाड़ी है। साल 2021 में रिलायंस ने एयरटेल को पछाड़ दिया था। रिलायंस ने तीन केबल टीवी ऑपरेटर की हिस्सेदारी खरीदी थी और उसके बाद इसने 1.7 करोड़ से अधिक ग्राहकों को अपना प्लान बेचने की योजना बनाई थी।

रिलायंस के JioFiber का बैकअप प्लान 198 रुपये से शुरू होता है। Jio के एंट्री लेवल प्लान में 10mbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डाटा, मुफ्त लैंडलाइन कॉल की सुविधा मिलती है। Jio का यह प्लान यूजर को तत्काल ब्रॉडबैंड कनेक्शन के एक्टिवेशन के साथ अपने इंटरनेट कनेक्शन की बाद में स्पीड बढ़ाने की सुविधा भी देता है। अपनी जरूरत के आधार पर आप एक सप्ताह के लिए अपनी Jio ब्रॉडबैंड स्पीड को 100Mbps तक बढ़ा सकते हैं।

Jio ब्रॉडबैंड के ग्राहक 1,490 रुपये में पांच महीने के बैकअप प्लान का विकल्प भी चुन सकते हैं, जिसमें एक बार 500 रुपये का इंस्टालेशन शुल्क शामिल है। अगर आप 1 दिन, 2 दिन और 7 दिन के लिए 30Mbps अपग्रेड प्लान लेना चाहते हैं तो आपको इसकी कीमत 21 रुपये, 31 रुपये और 101 रुपये चुकानी पड़ेगी। अगर आप अपनी Jio ब्रॉडबैंड स्पीड को 100Mbps तक बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको 32 रुपये, 52 रुपये और 152 रुपये देने पड़ सकते हैं।

grabaticindia

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button