तकनीकी

pTron Playbuds 2 : 45 घंटे तक चलने वाला तगड़ा Earbuds लॉन्च, कीमत सिर्फ इतनी, जानें इसके फीचर्स

नई दिल्ली,10 जून। pTron Playbuds 2 : वियरेबल ब्रैंड Ptron ने कम कीमत में नए ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है। Ptron Playbuds 2 गेमिंग ईयरबड्स हैं जिसे कंपनी ने 40ms लो लेटेंसी फीचर के साथ लाया गया है।

  • इन ईयरबड्स की कीमत वैसे तो 1299 रुपये है लेकिन आप इन बड्स को 899 रुपये के स्पेशल इंटरोडक्टरी कीमत में खरीद पाएंगे।
  • pTron Playbuds 2 में कंपनी ने एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी दी है जो क्लियर ऑडियो एक्सपीरियंस को सुनिश्चित करने का काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.3 का सपोर्ट मिलेगा।
  • 13mm डायनामिक बास बूस्ट ड्राइवर्स से पैक्ड इन बड्स के साथ डीप बेस और हाई क्वालिटी ऑडियो एक्सपीरियंस मिलेगा। बड्स पर मल्टी टच कंट्रोल का भी सपोर्ट मिलेगा।
  • बैटरी की बात करें तो एक बार बड्स को फुल चार्ज करने पर ये ईयरबड्स 45 घंटे तक साथ देंगे।
grabaticindia

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button