अन्य ख़बरें

OBC Reservation in MP: मध्य प्रदेश में ओबीसी को 27% आरक्षण के कानून पर रोक की मांग खारिज… समझिए SC के फैसले के बाद आगे क्या होगा


यूथ फॉर इक्वालिटी ने दायर की थी याचिका
हाई कोर्ट पहले ही कर चुका था खारिज
अब लागू करना या नहीं, सरकार करेगी तय

जबलपुर :– सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका को निरस्त कर दिया जिसके जरिए मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के कानून पर रोक लगाने की मांग की गई थी। इसके पूर्व हाई कोर्ट से भी यह याचिका निरस्त हो चुकी है। लिहाजा, अब यह सरकार पर है कि प्रदेश में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देना है या नहीं।

हाई कोर्ट से जनहित याचिका निरस्त होने के बाद यूथ फॉर इक्वालिटी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दायर की गई थी।

सितंबर 2021 में जारी हुआ था आदेश
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दो सितंबर 2021 को आदेश जारी कर प्रदेश में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण लागू किया था। इसी की वैधानिकता को चुनौती दी गई थी।
इसके पूर्व हाई कोर्ट ने चार अगस्त 2023 को अंतरिम आदेश के तहत जीएडी के उक्त आदेश पर रोक लगा दी थी। इसके बाद महाधिवक्ता प्रशांत सिंह ने जीएडी सहित अन्य विभागों को अभिमत जारी कर प्रदेश में 83:13 का फार्मूला लागू कर दिया था।
विज्ञापनों एवं समस्त विभागों की भर्तियों की अधिसूचनाओं में इसी याचिका का उल्लेख किया गया। इसी बीच ओबीसी एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से हस्तक्षेप याचिकाएं दायर की गई थीं।
हाई कोर्ट ने 28 जनवरी, 2025 को जनहित याचिका निरस्त कर दी थी। सुप्रीम कोर्ट में कैविएट लगाने वालों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर व वरुण सिंह ने पक्ष रखा।
उन्होंने न्यायाधीश एम. सुंद्रेश एवं राजेश बिंदल की युगलपीठ को बताया कि यूथ फार इक्वालिटी एक राजनीतिक दल है और सागर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डा. गिरीश कुमार सिंह की ओर से यह याचिका दायर की गई है।
इसी संस्था की एक अन्य याचिका हाई कोर्ट में लंबित है। सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने विशेष अनुमति याचिका निरस्त कर दी।

अब सरकार की जिम्मेदारी
वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर का कहना है कि हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने कभी भी उस कानून पर स्थगन नहीं दिया है जिसमें मप्र में ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान किया गया है। चूंकि उक्त याचिका हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट से निरस्त हो गई है, इसलिए उसमें दिए गए अंतरिम आदेश भी स्वयमेव समाप्त हो जाते हैं। बहरहाल, अब सरकार की यह जिम्मेदारी है कि ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देना चाहिए।

Upendra Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button