अंतरराष्ट्रीय

भारतीय इसी लायक हैं’… मुंबई हमलों के बाद तहव्वुर राणा ने डेविड हेडली से कहा था, बचपन के दोस्त हैं दोनों आतंकी

मुंबई आतंकी हमलों की प्लानिंग रचने वाले पाकिस्तान मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर हुसैन राणा (Tahawwur Rana News) को लेकर अमेरिका ने नए खुलासे किए हैं। अमेरिका न्याय विभाग ने बताया कि आतंकी हमलों को अंजाम देने के बाद राणा ने अपने बचपन के दोस्त और इस साजिश का अहम हिस्सा रहे डेविड हेडली (David Headley) से कहा था कि भारतीय इसी लायक हैं।

तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana News) के सफल प्रत्यर्पण के बाद अमेरिकी न्याय विभाग ने कहा कि राणा को भारत भेजना जरूरी था। इससे आतंकी हमलों में मारे गए चार अमेरिकी नागरिकों के साथ ही अन्य लोगों की मौत पर इंसाफ होगा।

राणा ने की थी हेडली की मदद
राणा पाकिस्तान मूल के कनाडाई नागरिक है, जबकि हेडली (असली नाम दाऊद गिलानी) पाकिस्तान मूल का अमेरिकी नागरिक हैं। दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते हैं।
आतंकी हमले की प्लानिंग दोनों ने मिलकर की थी। हेडली (David Headley) को भारत लाने और यहां रेकी करने में राणा ने अहम भूमिका निभाई थी।
पाक सेना में डॉक्टर रह चुका राणा 1997 में कनाडा चला गया था। वहां से अमेरिका गया और शिकागो में एक लॉ फर्म खोली और बूचड़खाने का बिजनेस सेटअप किया।
उसने अपने इमिग्रेशन बिजनेस की एक ब्रांड मुंबई में खोली और हेडली को कार्यालय का प्रबंधक नियुक्त किया, जबकि हेडली को पूर्व में इस काम का कोई अनुभव नहीं था।
अमेरिकी न्याय विभाग के अनुसार, दो अलग-अलग मौकों पर राणा ने हेडली को भारतीय अधिकारियों के समक्ष वीजा आवेदन तैयार करने और प्रस्तुत करने में मदद की।
इस तरह हेडली भारत आया, मुंबई में ठहरा और वहां आतंकी हमलों के लिए रेकी की। बाद में पाकिस्तान से आतंकियों ने इन्हीं स्थानों पर हमले किए, जिसमें 175 लोग मारे गए थे।

Upendra Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button