खाने की तलाश में आबादी वाले क्षेत्र में पहुंच रहे चीते, कूनो में चीतलों की संख्या बढ़ाने बनेगा ब्रीडिंग एन्कलोजर

कूनो नेशनल पार्क में चीतों की संख्या बढ़ने के साथ ही उनके आहार के लिए चीतलों की व्यवस्था करने के लिए एक ब्रीडिंग एन्क्लोजर तैयार किया जा रहा है। इससे चीतों के लिए आहार की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी और उनकी सुरक्षा भी बढ़ेगी। यह परियोजना चीतों के संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में चीतों की संख्या बढ़ने के साथ ही उनके आहार के लिए चीतलों की व्यवस्था उनका प्रजनन बढ़ाकर की जाएगी। इसके लिए कूनो क्षेत्र के बागचा गांव में 50 हेक्टेयर क्षेत्रफल में चीतल का ब्रीडिंग एन्क्लोजर (प्रजनन के लिए बाड़ा) तैयार किया जा रहा है।
कूनो प्रबंधन के अनुसार, इसका 70 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा हो गया है। इसमें इतने अधिक संख्या में चीतल का प्रजनन कराने की तैयारी है, जितने चीतों के लिए वर्ष भर पर्याप्त आहार का इंतजाम हो जाए। दरअसल, कूनो पार्क में चीतों की संख्या 26 हो गई है। इसमें से 17 चीते जंगल में विचरण कर रहे हैं, लेकिन कूनो में आहार की पर्याप्त उपलब्धता न होने की वजह से वे भटककर आबादी क्षेत्र में जा पहुंचते हैं।