बीच IPL होने वाला है टीम इंडिया में बदलाव, BCCI की होगी हाई लेवल मीटिंग

BCCI Central Contract: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) महिला क्रिकेटरों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान कर चुका है, जिसके बाद अब मेंस क्रिकेटर्स का नंबर है। इसको लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं। बताया जा रहा है कि इसको लेकर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया रविवार को आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मैच के दौरान चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर के साथ चर्चा करने वाले हैं। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा आमतौर पर आईपीएल से पहले होती है, लेकिन इस बार देरी हुई है।
इससे पहले कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर फैसला करने के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के खत्म होने का इंतजार कर रहा है। ‘दैनिक जागरण’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा में देरी इसलिए हुई, क्योंकि भारत के हेड कोच गंभीर चर्चा के लिए उपलब्ध नहीं थे। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पहले ही टीम मैनेजमेंट और चीफ सिलेक्टर के साथ फोन पर बातचीत करके कॉन्ट्रैक्ट के बारे में पूछताछ की है।
30 मार्च को होगी हाई-लेवल मीटिंग
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि बोर्ड और टीम मैनेजमेंट अभी तक कॉन्ट्रैक्ट पर फैसला लेने के लिए एकमत नहीं हैं। हालांकि 30 मार्च को होने वाली मीटिंग में यह सस्पेंस खत्म हो सकता है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गंभीर के सहयोगी स्टाफ में कटौती की जा सकती है, जहां फील्डिंग कोच टी दिलीप को अपना पद छोड़ना पड़ सकता है, जो पिछले चार साल से टीम के साथ हैं। इसके अलावा गंभीर, बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल, असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट और अभिषेक नायर सहित अन्य सदस्यों के कॉन्ट्रैक्ट बरकरार रहने की उम्मीद है।