क्रिकेटखेल

IND vs ENG: पिछले भारत दौरे पर आई इंग्लिश टीम का कैसा रहा प्रदर्शन? किसने बनाए सबसे ज्यादा रन

India vs England:- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज आज से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है, जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया। दूसरी ओर इंग्लिश टीम की कप्तानी जोस बटलर के हाथों में हैं। वो इस सीरीज में जीत दर्ज करके पिछली हार का बदला लेना चाहेंगे।

पिछली बार इंग्लैंड की टीम ने भारत का दौरा साल 2021 में किया। तब भी दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की सीरीज खेली गई थी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, जहां आखिर में भारत यह सीरीज 3-2 से अपने नाम करने में सफल रहा था। उस समय भारत की कप्तानी विराट कोहली के हाथों में थी, जबकि इंग्लिश टीम की बागडोर इयोन मोर्गन संभाल रहे थे।

विराट ने बनाए थे सबसे ज्यादा रन

पांच मैचों की इस सीरीज में विराट ने लगातार कप्तानी पारियां खेलते हुए टीम को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई थी, साथ ही सीरीज में सबसे ज्यादा रन भी बनाए। उन्होंने पांच मैचों में 115.5 के जोरदार औसत से 231 रन बनाए। उन्होंने पूरी सीरीज में 20 चौके और नौ छक्के जड़े। विराट बेशक सीरीज में एक भी शतक नहीं जड़ सके, लेकिन वो तीन फिफ्टी जड़ने में जरूर सफल रहे।

उन्हें सीरीज का सबसे बेस्ट प्लेयर भी चुना गया था। उनके बाद इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड के जोस बटलर ने बनाए। उन्होंने विराट की तरह ही पांच मैच खेलते हुए 172 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 43 का रहा। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में डेविड मलान तीसरे नंबर पर रहे, जिन्होंने 148 रन बनाए।

किसके नाम रहे सबसे ज्यादा विकेट
भारत की ओर से तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने सीरीज में सबसे ज्यादा आठ विकेट चटकाए। उनके बाद इस लिस्ट में इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड का नंबर आता है, जिन्होंने क्रमश: सात और पांच विकेट अपने नाम किए।

Upendra Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button