Virat Kohli आउट हुए तो बॉलीवुड एक्टर Arshad Warsi पर उतरा फैंस का गुस्सा… इतना कन्फ्यूजन क्यों है भाई

आरसीबी को मिली आईपीएल 2025 की पहली हार
गुजरात टाइटंस ने बेंगलुरू में 8 विकेट से दी मात
सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए थे विराट कोहली
एजेंसी, बेंगलुरू- आईपीएल 2025 के बीती रात खेले हुए मुकाबले में विराट कोहली की टीम बेंगलुरू को अपने घर में गुजरात से हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए।
जवाब में गुजरात टाइटंस ने 13 गेंद शेष रहते सिर्फ 2 विकेट खोलकर टारगेट हासिल कर लिया। इस तरह आरसीबी को आईपीएल 2025 के अपने तीसरे मैच का हार का मुंह देखना पड़ा।
विराट आउट हुए तो अरशद वारसी पर भड़के फैंस
पहली पारी में विराट कोहली महज 7 रन बनाकर आउट हो गए। तेज गेंदबाज अरशद खान ने छोटी गेंद फेंकी, जिससे कोहली को पुल शॉट खेलते समय थोड़ी परेशानी हुई और गेंद डीप बैकवर्ड स्क्वायर पर कैच आउट हो गए।
इसके बाद विराट कोहली के फैंस भड़क गए। दरअसल, वो अरशद खान के खिलाफ गुस्सा उतारना चाहते थे, लेकिन गलती से बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी लपेटे में आ गए।
बड़ी संख्या में विराट के फैंस ने अरशद वारसी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कमेंट्स करना शुरू कर दिया। अधिकांश फैंस ने अरशद वारसी को धमकी देते हुए पूछा कि विराट को आउट क्यों किया?
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने अरशद वारसी को धमकी देते हुए कहा, ‘देख लूंगा तेरे को।’ एक अन्य प्रशंसक ने भी इस मुहिम में शामिल होते हुए कहा, ‘ए सर्किट, तू कोहली का विकेट क्यों लिया रे?’
पहली बार कन्फ्यूज नहीं हुए विराट के फैंस
यह पहली बार नहीं है जब कोहली के फैंस को नामों को लेकर कन्फ्यूजन हुआ है। पिछले महीने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज फिलिप्स को निशाना बनाया गया था, जब कि न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ग्लेन फिलिप्स ने ग्रुप-स्टेज मैच में सनसनीखेज कैच लिया था।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लियाम लिविंगस्टोन के 54 रनों की बदौलत गुजरात को 170 रनों का टारगेट दिया।
जवाब में गुजरात ने 13 गेंद शेष रहते टारगेट हासिल कर लिया। बटलर ने 39 गेंदों पर नाबाद 73 रनों की पारी खेली, जबकि साई सुदर्शन ने 49 रनों का योगदान दिया।