PAK vs NZ: 21 साल के मोहम्मद अब्बास ने डेब्यू मैच में बजाई पाकिस्तान की बैंड, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Muhammad Abbas: पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को डेब्यू करने वाले न्यूजीलैंड के मोहम्मद अब्बास ने पहले ही मैच में बड़ा कारनामा कर दिखाया है, जहां उन्होंने मैकलीन पार्क में पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार बैटिंग करते हुए डेब्यू वनडे मैच में सबसे तेज फिफ्टी का नया रिकॉर्ड बनाया। 21 साल के अब्बास ने अपनी इस पारी में सिर्फ 24 गेंदों में फिफ्टी पूरी की। उन्होंने इस दौरान भारत के क्रुणाल पांड्या को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने पहले 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 26 गेंदों पर फिफ्टी जड़कर रिकॉर्ड बनाया था।
पाकिस्तान के लिए नासिर जमशेद के नाम है रिकॉर्ड
पाकिस्तान के लिए डेब्यू मैच में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अभी भी नासिर जमशेद के नाम है, जिन्होंने 2008 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 40 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की थी। उनकी इस पारी और मार्क चैपमैन के धांसू शतक के दम पर न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 344 रनों का मजबूत स्कोर बनाया।