Ranji Trophy 2024: 10 महीने बाद मोहम्मद शमी की वापसी का प्लान तैयार… पहले रणजी ट्रॉफी, फिर टीम इंडिया में एंट्री
टीम इंडिया के लिए इस साल का बचा हुआ समय टेस्ट क्रिकेट के नाम रहेगा। मोहम्मद शमी भी इस दौरान एक्शन में नजर आ सकते हैं। शमी फिलहाल बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में चोट से उबर रहे हैं।
HIGHLIGHTS
- पिछले साल वनडे विश्वकप के दौरान लगी थी चोट
- अक्टूबर में रणजी मैच खेल सकते हैं मोहम्मद शमी
- अक्टूबर-नवंबर में NZ के खिलाफ होगी सीरीज
एजेंसी, बेंगलुरु (Mohammed Shami News):- मोहम्मद शमी के फैंस के लिए अच्छी खबर है। चोट के कारण 10 महीने से मैदान से दूर शमी की वापसी का प्लान तैयार कर लिया गया है।
समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक, शमी पहले बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी खेलेंगे और सब कुछ ठीक रहा तो न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में उनकी टीम इंडिया में भी वापसी हो जाएगी। मोहम्मद शमी को पिछले नवंबर में एकदिवसीय विश्व कप के दौरान टखने में चोट लगी थी।
शमी अभी बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में हैं और चोट से उबर रहे हैं। रणजी ट्रॉफी के मुकाबले अक्टूबर में शुरू होंगे।
रणजी ट्रॉफी खेलेंगे मोहम्मद शमी
रणजी ट्रॉफी में बंगाल का पहला मुकाबला यूपी के खिलाफ 11 अक्टूबर से होगा।
अगला मुकाबला 18 अक्टूबर से बिहार के खिलाफ कोलकाता में खेला जाना है।
पीटीआई की खबर के अनुसार, शमी किसी एक या दोनों मुकाबलों में खेल सकते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ कब शुरू होगी टेस्ट सीरीज
भारतीय टीम साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। उसी दौरान परंपरागत बॉक्सिंग डे टेस्ट भी खेला जाएगा। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम भारत आएगी और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।
सीरीज का पहला टेस्ट 19 अक्टूबर से बेंगलुरु में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से पुणे में और तीसरा टेस्ट 1 नवंबर से पुणे में खेला जाएगा।