अन्य ख़बरेंछत्तीसगढराज्यरायपुर

रतनगढ़ माता मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, पांच लोगों की मौत, 17 घायल

दतिया:- रतनगढ़ माता मंदिर पर जवारे चढ़ाने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली शुक्रवार अलसुबह अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे जा गिरी। इस घटना में दो महिलाएं एवं तीन किशोरियों की मौत हुई है। जबकि 17 लोग घायल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह चार बजे दुसरडा थाना अंतर्गत गांव जोरा मैथाना पाली के पास ट्रैक्टर की अचानक स्टेरिंग फेल हो जाने से यह हादसा हुआ। इस घटना में सोनम पुत्री चंदन अहिरवार,क्रांति पुत्री नवल किशोर केवट, सीमा पत्नी नवल किशोर, कामिनी पुत्री नवल किशोर, विनीता पत्नी पूरन पाल की मौत हो गई।

जबकि रोशनी पुत्री रमेश अहिरवार, ड्राइवर मुलायम दांगी पुत्र घनश्याम, तेजा पत्नी लक्ष्मण, पाणकुंवर पत्नी बृजभान, पंकु पत्नी लालाराम अहिरवार, कल्लू दांगी पुत्र जगत सिंह, पुष्पा पत्नी रामचरण पाल, सुशीला पत्नी हरिराम प्रजापति, उषा पत्नी महेश बड़ाई, पुष्पेंद्र पुत्र नाथूराम दांगी, रामकुंअर पत्नी बंसी केवट, कृष्णकांत पुत्र भागवत प्रजापति आदि सहित 17 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी श्रद्धालु गांव दिसवार से ट्राली में सवार होकर रतनगढ़ माता मंदिर पर जवारे चढ़ाने के लिए जा रहे थे। रास्ते में इंदरगढ़ कामद रोड पर जोरा कुरेठा मेथना पाली के पास ट्रैक्टर का स्टेरिंग फेल होने से वह अनियंत्रित होकर पलट गया।

35 लोग सवार थे ट्राली में
ट्राली में कुल 35 लोग सवार थे। जिनमें से कुल पांच लोगों ने दम तोड़ दिया। गांव से सात ट्रेक्टर मंदिर जाने के लिए निकले थे। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना के बाद दतिया पुलिस एसपी वीरेंद्र मिश्रा जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से मिलकर हादसे के बारे में जानकारी ली।

Upendra Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button