Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयअन्य ख़बरेंधर्मबिहारमध्यप्रदेशमुंबईरायपुरव्यापार

31 दिसंबर या 1 जनवरी को महाकाल दर्शन करने जा रहे हैं, तो समझ लें उज्जैन पुलिस का प्लान, नहीं तो…

उज्जैन:- नए साल पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए 10 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। पुलिस प्रशासन ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। श्रद्धालु पार्किंग प्लान समझकर ही आएं, जिससे परेशानी ना हो।
यातायात पुलिस ने 12 मार्गों को प्रतिबंधित करने की तैयारी कर ली है। वहीं, 11 स्थानों पर वाहनों की पार्किंग बनाई जाएगी। मंदिर क्षेत्र के प्रेशर पांइट भी चिन्हित किए गए हैं।
सीसीटीवी कैमरों के अलावा ड्रोन कैमरों से भी भीड़ पर नजर रखी जाएगी, जिससे भीड़ पर नियंत्रण किया जा सके। प्लान 30 तारीख से लागू हो सकता है।

यहां रहेगी पार्किंग व्यवस्था

  • यातायात डीएसपी विक्रम कनपुरिया व दिलीपसिंह परिहार ने बताया कि इंदौर, देवास एवं मक्सी की ओर से आने वाले वाहन हरिफाटक चौराहा होते हुए जंतर-मंतर पुल टर्निंग से होकर कर्कराज पार्किंग एवं भील समाज धर्मशाला पार्किंग में अपने वाहन खड़े कर सकेंगे।
  • पार्किंग भर जाने के बाद हरिफाटक हाट बाजार, मन्नत गार्डन एवं इम्पीरियल होटल के पीछे की पार्किंग में वाहन खड़े करेंगे। इसी प्रकार बड़नगर से आने वाले वाहन मोहनपुरा ब्रिज के नीचे, भेरूपुरा तिराहे के पास, नागदा की ओर से आने वाले वाहन साडू माता की बावडी, रातड़िया रोड से कार्तिक मेला मैदान व तेली समाज मैदान में पार्क होंगे।
  • आगर से आने वाले वाहन जूना सोमवारिया से सदावल मार्ग पर राठौर क्षत्रीय तेली समाज मैदान में पार्क होंगे। डीएसपी परिहार के अनुसार महाकाल मंदिर व आसपास के क्षेत्रों की पार्किंग भरने के पश्चात प्रशांति धाम चौराहा के पास और शनि मंदिर मैदान इमरजेंसी पार्किंग के रूप में उपयोग किया जा सकेगा।

इन मार्गों पर रहेंगे वाहन प्रतिबंधित
हरिफाटक टी से महाकाल घाटी चौराहा की ओर वाहनों का प्रवेश 31 दिसंबर की शाम चार बजे से पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। हरिफाटक टी से इंटरप्रिटेशन की तरफ वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। जंतर-मंतर से जयसिंहपुरा, चारधाम पार्किंग की ओर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
शंकराचार्य चौराहे से नृसिंहघाट की ओर, शंकराचार्य चौराहे से दानीगेट की ओर, भूखी माता टर्निंग से नृसिंहघाट की तरफ वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। दौलतगंज से लोहे का पुल तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे।

पार्किंग से निकास मार्ग
कर्कराज, भील समाज, नृसिंह घाट पार्किंग में जिन वाहनों को खड़ा किया जाएगा। नृसिंह घाट से भूखी माता होकर लालपुल टी से चिंतामन ब्रिज होते हुए इंदौर, भोपाल व देवास की ओर जा सकेंगे। चारधाम मंदिर पार्किंग से वाहन जयसिंहपुरा से लालपुल टी होते हुए चिंतामन ब्रिज का उपयोग कर बाहर जाएंगे।

हरिफाटक चौराहा के पास इम्पीरियल होटल के पीछे एवं मन्नत गार्डन पार्किंग से वाहन वाकणकर ब्रिज होते हुए दाउदखेड़ी की तरफ से बाहर जा सकेंगे। हरिफाटक ब्रिज के नीचे खड़े होने वाले वाहन नीलगंगा चौराहा से शास्त्री नगर, सिंधी कालोनी, नानाखेड़ा चौराहा होते हुए जा सकेंगे।

दो पहिया वाहन पार्किंग
इंदौर, देवास, मक्सी रोड से आने वाले दो पहिया वाहन हरिफाटक चौराहे से आगे नहीं जाएंगे। वाहनों को मन्नत गार्डन एवं वाकणकर ब्रिज की पार्किंग में खड़ा किया जाएगा। बड़नगर, आगर एवं नागदा की ओर से आने वाले समस्त दो पहिया वाहनों को कार्तिक मेला मैदान व क्षेत्रीय तेली समाज के बगल में मैदान एवं गुरुद्वारा की भूमि पर पार्क कराया जाएगा।

Upendra Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button