रुंगटा पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में सम्मानित हुए अभय प्रताप
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव,अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मिस्टर जोंटी रोड्स ,श्री राजेश चौहान,रुंगटा स्कूल के चेयरमैन श्री संजय रुंगटा,वैशाली नगर विधायक श्री रिकेश सेन की गरिमामय में उपस्थिति में रुंगटा पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव 1 दिसंबर को संपन्न हुआ जिसमें क्लास 5 ए के होनहार विद्यार्थी अभय प्रताप सिह को इंटरहाउस एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया
अभय प्रताप ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय श्री लेखा मैंम,रूप मैंम ,अभिरूचि मैम, चेतना मैम,मार्त स्निथ मैंम, नीति बक्शी मैंम,सिंधिया मैंम प्रिंसिपल दीप्ती मैंम,मधुरा मैंम,प्रिंसिपल श्री राजीव सर, ईशान सर एवं स्कूल के सभी आदरणीय टीचर्स के अभूतपूर्व मार्गदर्शन एवं सिखलाई को दिया रुंगटा पब्लिक स्कूल स्कूल के डायरेक्टर संजय रुंगटा के मार्गदर्शन में रुंगटा पब्लिक स्कूल नित नए आयाम स्थापित कर एक ब्रांड नाम के रूप में पूरे छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध हो चुका है स्कूल के सभी शिक्षकों विद्यार्थियों परिवार जनों ने अभय के उज्जवल भविष्य की कामना की,बधाई और शुभकामनाएं दी है अभय एक यूट्यूबर एवं मॉडल भी है