Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयअन्य ख़बरेंक्रिकेटखेल

ग्वालियर पहुंचने लगे खिलाड़ी, 6 अक्टूबर को मैदान से ज्यादा आसमान पर रहेगी नजर

ग्वालियर :- भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी20 मुकाबलों की शुरुआत ग्वालियर से हो रही है, जहां 6 अक्टूबर को पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए खिलाड़ियों का पहुंचना शुरू हो गया है।

बुधवार सुबह भारतीय खिलाड़ियों का पहला दल फ्लाइट से ग्वालियर पहुंचा। बेंगलुरु फ्लाइट से जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, अभिषेक शर्मा और रियान पराग आए। ये खिलाड़ी होटल यूकेपी में ठहरे हैं। होटल पहुंचने पर तुलसी की माला पहनाकर भारतीय परंपरा से स्वागत किया गया।

मैच वाले दिन बारिश की आशंका

  • ग्वालियर में पिछले दिनों भारी बारिश हुई। इस कारण मैदान को तैयार करने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस बीच, मुकाबले वाले दिन भी बारिश की आशंका है।
  • फैंस के साथ ही खिलाड़ियों और अधिकारियों की नजर भी मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान पर है। उम्मीद की जा रही है कि मैच के दौरान बारिश बाधा नहीं बनेगी।
  • 14 साल के लंबे इंतजार के बाद ग्वालियर में अंतरराष्ट्रीय मैच हो रहा है। यहां पिच बल्लेबाजी के अनुकूल होती है। ऐसे में फैंस को चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है।
  • आखिरी बार यहां अंतरराष्ट्रीय मैच 2010 में खेला गया था, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे खेला गया था। तब मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 200 रन बनाए थे।

क्रिकेट टीमों के आगमन पर बदलेगा ट्रैफिक का रूट

टीमों के शहर में आने और सात अक्टूबर को उनके वापस जाने पर शहरभर का ट्रैफिक काफी प्रभावित रहेगा। इसके अलावा टीमों के नेट प्रेक्टिस में आने जाने के दौरान भी ट्रैफिक पर असर दिखेगा।

खिलाडियों के आते-जाते समय यातायात को सुगम रखने के लिए ट्रैफिक रूट को डायवर्ट किया जाएगा, भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा, शहर के भीतर भी वाहनों के आने जाने में बड़ा परिवर्तन किया जाएगा।

टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहिद हृदोय, महमूदुल्लाह, लिटन दास, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, मेंहदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन।

Upendra Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button