Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयअन्य ख़बरेंमनोरंजनव्यापार

12 जीबी रैम और 108 मेगापिक्सल कैमरा, लॉन्च हुआ ऑनर का धांसू स्मार्टफोन

इंदौर :- ऑनर ने अपना नया स्मार्टफोन Honor 200 Lite 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। डिवाइस में 108MP का रियर मेन कैमरा है और 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट और 4500 एमएएच की दमदार बैटरी है। हैंडसेट एंड्रॉइड 14 बेस्ड मैजिक ओएस 8.0 को सपोर्ट करता है।

Honor 200 Lite 5G की कीमत
ऑनर 200 लाइट 5जी की भारत में कीमत 17,999 रुपये है। स्मार्टफोन 8/12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज के वेरिएंट में आता है। फोन की बिक्री 27 सितंबर से शुरू होगी। डिवाइस को कंपनी की वेबसाइट और अमेजन से खरीद पाएंगे।

Honor 200 Lite 5G डिस्काउंट और ऑफर
स्टेट बैंक के कस्टमर्स को फोन खरीदने पर दो हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा, जिससे फोन की कीमत 15,999 रुपये रह जाएगा। अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2024 सेल में स्मार्टफोन खरीदने के लिए उपलब्ध रहेगा। Honor 200 Lite 5G में सियान लेक, मिडनाइट ब्लैक और स्टाररी ब्लू कलर ऑप्शन है।

Honor 200 Lite 5G स्पेसिफिकेशन
Honor 200 Lite 5G में 6.7 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 2000 निटस की पीक ब्राइटनेस दी गई है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 एसओसी दिया गया है। साथ ही 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है। रैम को 8 जीबी तक वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकता है।

Honor 200 Lite 5G कैमरा और बैटरी
स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। साथ में ओआईएस का सपोर्ट दिया गया है। 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा है। Honor 200 Lite 5G में 4500 एमएएच की बैटरी है। साथ ही 35W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है।

Upendra Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button