Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयअन्य ख़बरेंछत्तीसगढराज्यरायपुर

Chhattisgarh: प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े गंगरेल बांध के खुले सभी 14 गेट, 1400 क्यूसेक पानी छोड़ा किया ट्रायल

धमतरी के गंगरेल बांध के सभी 14 गेटों को 1400 क्यूसेक पानी छोड़कर सफल ट्रायल किया गया। गंगरेल बांध 84% भर चुका है और जल्द ही ओवरफ्लो हो सकता है। मुरूमसिल्ली और दुधावा बांधों में भी जलस्तर बढ़ रहा है, जबकि सोंढूर बांध अपनी क्षमता के 71% तक भर चुका है।

HIGHLIGHTS

  • गंगरेल बांध 84% भर चुका, जल्द ओवरफ्लो होगा।
  • अंचल में लगातार बारिश से बांधों में जलस्तर बढ़ा।
  • सोंढूर बांध 71% भरा, 613 क्यूसेक पानी की आवक।

धमतरी:- प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े गंगरेल बांध के सभी 14 गेट 2 अगस्त को शाम 6 बजकर 58 मिनट में खोले गए। यहां से 1400 क्यूसेक पानी बहाकर ट्रायल किया गया, जिसे देखने के लिए गेट क्षेत्र में सैलानियों की भीड़ रही। हालांकि ट्रायल के कुछ समय बाद गंगरेल बांध के सभी गेट बंद कर दिए गए है।

जलभराव खतरे के निशान के करीब
गंगरेल बांध में लगातार पानी की अच्छी आवक होने से जलभराव खतरे के निशान के करीब है। अंचल में हो रही अच्छी बारिश से कैचमेंट क्षेत्र में पानी की आवक बढ़ते ही गंगरेल बांध के गेट शीघ्र ही खोलने की संभावना है, क्योंकि बांध को लबालब भरने के लिए अब सिर्फ चार-चार टीएमसी पानी की जरूरत है, इसके बाद बांध छलकने लगेगा।

आषाढ़ माह के अंतिम सप्ताह और सावन माह के शुरुआत से ही धमतरी और कांकेर जिले में झमाझम बारिश हुई, इससे गंगरेल बांध के कैचमेंट क्षेत्र से पानी की आवक शुरू हो गई। इसके बाद से लगातार पानी की आवक बनी हुई है। पिछले 13 दिनों के भीतर गंगरेल बांध में कुल 21 टीएमसी से अधिक पानी कैचमेंट क्षेत्र से आ चुका है, इससे बांध लबालब भरने के करीब पर है।

84 फीसदी भर चुका है बांध
गंगरेल बांध की क्षमता 32.150 टीएमसी है। गंगरेल बांध में अपनी कुल जलभराव क्षमता से वर्तमान में 27.907 टीएमसी पानी भर चुका है और बांध में पानी की आवक 4008 क्यूसेक बनी हुई है। उपयोगी जल बांध में 22 टीएमसी से अधिक है। गंगरेल बांध अपनी क्षमता के 84 प्रतिशत भर चुका है। बांध का लेवल 347.44 मीटर है, जो खतरे के निशान के काफी करीब है।

गंगरेल बांध का अंतिम जलभराव लेवल 348.70 मीटर है। बांध में पर्याप्त जलभराव होने के बाद यहां शुक्रवार को शाम बांध के गेट क्षेत्र में हुए निर्माण कार्याें के बाद बांध के सभी 14 गेट खोलकर 1400 क्यूसेक पानी बहाया और अधिकारियों की मौजूदगी में ट्रायल किया गया। इस दौरान बांध के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

वहीं बांध के सभी गेटों के खुलने की खबर पाकर आसपास के ग्रामीण व सैलानियों की भीड़ बांध से पानी छोड़ने के ट्रायल देखने पहुंचे हुए थे। इस दौरान लोगों ने यहां जमकर सेल्फी भी लिए। बांध के सभी गेटों से बेहतर ढंग से पानी निकलने के थोड़ी देर बाद सभी गेटों को बंद कर दिया गया है। सभी गेट से पानी छोड़ने का ट्रायल सफल रहा।

सोंढूर बांध 71 प्रतिशत भरा
जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी व आंकड़ा के अनुसार जिले के मुरूमसिल्ली बांध में वर्तमान में 4.271 टीएमसी पानी भरा हुआ है और पानी की आवक 243 क्यूसेक हो रही है। इसी तरह दुधावा बांध का जलभराव करीब पौने टीएमसी हो चुका है और बांध में 1200 क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई है।

सोंढूर बांध का जलभराव 5.221 टीएमसी हो चुका है, जो अपनी क्षमता के कुल 71 प्रतिशत से अधिक भर चुका है। बांध में लगातार 613 क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई है। अंचल में हुई अच्छी बारिश के बाद जिले के सभी बांधों की सेहत में सुधार आने लगा है।

Upendra Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button