Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयअन्य ख़बरेंछत्तीसगढरायपुरशिक्षा

ओरल थ्रस किसके कारण होता है, बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा में पूछे गए ऐसे सवाल, परीक्षार्थी बोले- सरल था पेपर

पिछले वर्षों के मुकाबले बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का प्रश्न पत्र सरल आया था। प्रश्न पत्र सरल होने के कारण कटऑफ बढ़ सकता है। प्रश्न पत्र में नर्सिंग अभिक्षमता, भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान और अंग्रेजी के 20-20 प्रश्न पूछे गए। बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा में बाहरवीं कक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार प्रश्न पूछे जाते हैं।

HIGHLIGHTS

  1. व्यापमं ने 32 जिलों में ली बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा
  2. बीएससी नर्सिंग परीक्षा में 53 प्रतिशत अभ्यर्थी रहे उपस्थित
  3. छत्‍तीसगढ़ में बीएससी नर्सिंग की लगभग सात हजार सीटें

रायपुर :- छत्तीगसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG VYAPAM) की ओर से बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा के लिए प्रदेश के 32 जिलों में केंद्र बनाए गए थे। सुबह 10 बजे से शुरू हुई परीक्षा में प्रदेशभर में 52. 98 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। रायपुर शहर में परीक्षा के लिए 10 केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों में 49.5 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे। परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने कहा कि पेपर का स्तर अच्छा था।

पिछले वर्षों के मुकाबले प्रश्न पत्र सरल आया था। प्रश्नपत्र सरल होने के कारण कटऑफ बढ़ सकता है। प्रश्न पत्र में नर्सिंग अभिक्षमता, भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान और अंग्रेजी के 20-20 प्रश्न पूछे गए। बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा में बाहरवीं कक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रदेश में नर्सिंग की लगभग सात हजार सीटें हैं। इन सीटों के लिए लगभग 58 हजार अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया था।

परीक्षा में इस तरह के पूछ गए थे प्रश्न

  1. ओरल थ्रश किसके कारण होता है?
  2. 12 सप्ताह के अंदर गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कराना प्राथमिक जिम्मेदारी है?
  3. निम्नलिखित में किस संचारी रोग को जर्मन खसरा भी कहा जाता है?
  4. टोक्सोप्लाजमोसिज का निश्चित मेजबान?
  5. अंतरराष्ट्रीय नर्स परिषद(आइसीएन) ने हाल ही नर्सों के लिए अंतरराष्ट्रीय आचार संहिता को संशोधित किया गया?
  6. एक फैराडे विद्युत एक ग्राम मोल धातु परमाणु विलयन से मुक्त करेगा?
  7. आयतनमिहित अनुमापन में कौन सा अम्ल प्राथमिक मानक के रुप में प्रयुक्त होता है?
  8. कोशिका के बाहर स्त्रवण करना निम्न में से किसका मुख्य कार्य है?
  9. सीआर जैकब रोग का कारक निम्न में से कौन है?
  10. सिलैजिनेला निम्न में से किस वर्ग का सदस्य है?

परीक्षार्थियों ने कहा

  1. डिंपल सिंह ठाकुर ने कहा कि पेपर ठीक था, केमिस्ट्री का सेक्शन थोड़ा कठिन लगा, अंग्रेजी के भी प्रश्न ठीक थे। पिछले वर्ष के मुकाबले सरल था।
  2. उर्वशी धृतलहरे ने कहा कि फिजिक्स के प्रश्न कठिन लगे, नर्सिंग अभिक्षमता वाले भाग के प्रश्न अच्छे थे। प्रश्नपत्र का स्तर अच्छा था।
  3. आकृति शर्मा ने कहा कि पेपर अच्छा था। फिजिक्स के प्रश्नों का हल करने में समय लगा। पेपर सरल होने के कारण कटऑफ ज्यादा जाएगा।
  4. सलमा डीडी ने कहा कि पेपर में पूछे गए प्रश्नों का स्तर अच्छा था। साइंस के हर सेक्शन के प्रश्न पूछे गए थे। बॉयो को हल करने में समय लगा।
Upendra Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button