Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयअन्य ख़बरेंऑटो मोबाइलनई दिल्लीमध्यप्रदेशमनोरंजनमुंबईरायपुर

बगैर फाेन देखे ही पता चलेगा WhatsApp पर किसका आया है मैसेज, इस खास ट्रिक का करें यूज

अगर आप बार-बार WhatsApp मैसेज देखने की आदत से परेशान हैं, तो व्हाट्सएप की एक छोटी की ट्रिक आपकी इस समस्या को काफी हद तक खत्म कर सकती है। इसमें आप फोन की घंटी बजते ही समझ जाएंगे, आपको किसका मैसेज मिलता है।

HIGHLIGHTS

  1. स्पेसिफिक कॉन्‍ट्रैक्‍ट के लिए यूजर्स कर सकते हैं सेटिंग
  2. बार-बार फोन चेक करने की आदत से मिलेगा छुटकारा
  3. स्‍पेसिफिक ग्रुप के लिए भी यूजर्स कर सकते हैं सेटिंग

WhtasApp Notification Setting टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर :- पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप हर फोन में मिलता है। इसका उपयोग करने वालों की संख्या करोड़ों में हैं। व्हाट्सएप पर ज्यादा कॉन्टैक्ट और ग्रुप होने के कारण आपको लगातार नोटिफिकेशन मिलते हैं, ऐसे में आपको बार-बार व्हाट्सएप चेक करना पड़ता है।

अगर आप बार-बार व्हाट्सएप नोटिफिकेशन चेक करने की आदत से परेशान हो गए हैं, तो यह खबर आपके लिए हैं। यहां हम आपको व्हाट्सएप की एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आपको बगैर फोन उठाए ही पता चल जाएगा कि आपको किसका मैसेज मिला है।

दरअसल, वॉट्सऐप पर यूजर्स को कस्टम नोटिफिकेशन (custom notifications for WhatsApp chat) की सुविधा देता है। इसमें अपने कॉन्टैक्ट्स के लिए खुद की पसंद से नोटिफिकेशन ट्यून लगा सकते हैं, तो आपकी डिफॉल्ट ट्यून से अलग होती है। ऐसे में फोन ही घंटी बजते ही आपको पता चल जाएगा कि आपको किसका मैसेज आया है। आप अलग-अलग कॉन्‍टैक्‍ट के लिए अलग-अलग ट्यून सेट कर सकते हैं।

ऐसे एनेबल करें कस्टम नोटिफिकेशन

सबसे पहले वॉट्सऐप एप ओपन करें।
यहां स्पेसिफिक कॉन्ट्रैक्ट की चैट खोलें।
टॉप कॉर्नर पर तीन डॉट ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद View Contact के ऑप्शन को चुनें।
अब Notifications पर टैप करें।
यहां Notification Tone को चुनें।
अब आप फाइल मैनेजर से किसी भी ऑडियो ट्यून को चुनकर उसे सेलेक्ट कर सकते हैं।

व्हाट्सएप में आपने जिस स्पेसिफिक कॉन्ट्रैक्ट के लिए ट्यून सेट की है। उसका मैसेज आते ही अलग ट्यून बजेगी। इसके जरिए बगैर फोन चेक किए ही आपको पता चल जाएगा कि किसका मैसेज आया है।

Upendra Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button