19वीं राष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता, बिलासपुर आएंगे फेडरेशन के 16 अंतरराष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी
खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों की बात करें तो इनकी संख्या लगभग 1,350 होगी। छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के प्रवक्ता एवं संयुक्त सचिव हेमंत सिंह परिहार का कहना है कि प्रतियोगिता भव्य होगी और मेहमान व मेजबान खिलाड़ियों की हर एक सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा।
बिलासपुर:- बहतराई स्टेडियम में आयोजित 19वीं यूथ नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में एथटेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया से 16 तकनीकी अधिकारी आएंगे। फेडरेशन ने उनकी सूची जारी कर दी है। इनकी कंधों पर ही इस प्रतियोगिता की कमान होगी। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में आगमन शहर के लिए गौरव की बात है। खिलाड़ियों को उनसे काफी कुछ सीखने को मिलेगा। छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ की मेजबानी में आयोजित यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 15 से 17 जून तक बहतराई एथलेटिक्स स्टेडियम में होगी। यह बड़ा टूर्नामेंट है। यहीं कारण है कि संघ के पदाधिकारी पिछले कई दिनों से इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं। अब एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया ने भी सहयोग देना शुरू कर दिया है। इसी के तहत उन्होंने 16 तकनीकी अधिकारियों की सूची जारी की है, जो प्रतियोगिता में अलग-अलग भूमिकाओं में नज़र आएंगे एवं प्रतियोगिता को मुख्य रूप से संचालित करेंगे।
वहीं खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों की बात करें तो इनकी संख्या लगभग 1,350 होगी। छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के प्रवक्ता एवं संयुक्त सचिव हेमंत सिंह परिहार का कहना है कि प्रतियोगिता भव्य होगी और मेहमान व मेजबान खिलाड़ियों की हर एक सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। उनके आवास, भोजन व परिवहन सुविधा की तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं एक टीम मैदान तैयार कराने में जुटी है, ताकि खिलाड़ियों को मैच के दौरान किसी तरह परेशानी न हो।
यह तकनीकी अधिकारी होंगे शामिल
झारखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष व एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के कोषाध्यक्ष एवं झारखंड एथलेटिक्स संघ अध्यक्ष डा. मधुकान्त पाठक , वेस्ट बंगाल के तकनीकी प्रतिनिधि सोमनाथ मलिक , स्टार्टर कल्याण मुखर्जी, तेलंगाना की स्टार्टर अश्विनी, झाखंड के थ्रोव्स (डिस्कस एवं हैमर) इंचार्ज एमई समशी , थ्रोव्स (शाटपुट एवं जवेलीन ) इंचार्ज सुदीप सेनगुप्ता वेस्ट बंगाल, जंप (वर्टिकल ) इंचार्ज मोहम्मद फरीद झारखंड, जंप (हारिजान्टल) इंचार्ज भाबानी शंकर जेना ओड़िशा, ट्रैक इंचार्ज हिल्लोल शंकर वेस्ट बंगाल, टीआईसी इंचार्ज पीके मोहंती ओडिशा, काल रूम इंचार्ज गोपाल घोष वेस्ट बंगाल, कंबाइंड इवैंट इंचार्ज अशोक भट्टाचार्य झारखंड, तकनीकी प्रबंधक अमित गौतम मध्यप्रदेश , उद्घोषक वरिंदर सिंह मध्यप्रदेश, कमेंट्रेटर स्वर्णलता तेलंगाना, कांपेटिसन सेक्रेटरी नीरज कुमार दिल्ली आदि तकनीकी अधिकारी शामिल होंगे।