चक्रवाती तूफान दाना का असर, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद
ग्वालियर :- ओडिशा और पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान दाना (Cyclone Dana) को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने भुवनेश्वर, पुरी, विशाखापट्टनम की ओर से आने वाली कई ट्रेनों को रद करने का निर्णय लिया है। इनमें से कई ट्रेनें ग्वालियर से होकर गुजरती हैं।
तूफान का असर 23 से 25 अक्टूबर के बीच विशेष रूप से रहने की संभावना है। ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
कहीं मुश्किल, कहीं समस्या
- ग्वालियर से गुजरने वाली ट्रेन क्रमांक 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस बुधवार को रद रहेगी। इसी प्रकार पुरी की ओर से आने वाली उत्कल एक्सप्रेस के साथ ही ट्रेन क्रमांक 08475 पुरी फेस्टिवल एक्सप्रेस को 24 अक्टूबर को रद किया गया है।
- 25 अक्टूबर को ट्रेन क्रमांक 20807 विशाखापट्टनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस को रद किया गया है। वहीं 26 अक्टूबर को निजामुद्दीन से पुरी जाने वाली फेस्टिवल एक्सप्रेस को रद किया गया है।
- रेलवे ने पूर्व में 23 से 26 अक्टूबर के बीच ट्रेन क्रमांक 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल को रद किया था, लेकिन अब यह बुधवार और गुरुवार को नियमित संचालित होगी। इसी प्रकार ट्रेन क्रमांक 11124 बरौनी-ग्वालियर को 24 से 27 अक्टूबर तक रद किया गया था, लेकिन अब यह ट्रेन 24 व 25 अक्टूबर को नियमित समय से चलेगी।
छत्तीसगढ़ में भी असर, 15 ट्रेनें रद
इसी तरह दाना के चलते रेलवे ने छत्तीसगढ़ में 15 ट्रेनों को रद कर दिया है। छत्तीसगढ़ ओडिशा से सटा हुआ राज्य है। लिहाजा यहां भी मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। इस लिहाज से परिवहन सेवाओं पर भी असर पड़ा।
छत्तीसगढ़ में दाना चक्रवाती तूफान को लेकर रेलवे विभाग अलर्ट पर है। इसी वजह से कुछ तिथियों में ट्रेनों को रद करने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा को लेकर है। हालांकि ट्रेनें रद रहने से यात्रियों पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा।
दीपावली पर्व पर यात्रियों ने बड़ी संख्या में रिजर्वेशन कराया है, ताकि पर्व पर घर जा सके। लेकिन, रेलवे के रद के निर्णय की वजह से उन्हें घर पहुंचने में परेशानी आएगी।
जानिए कौन सी ट्रेन कब रहेगी रद
- 23 अक्टूबर को 18478 ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस
- 24 अक्टूबर को 18477 पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस
- 25 अक्टूबर को 20807 विशाखापत्तनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस
- 24 अक्टूबर को 22865 एलटीटी पुरी एक्सप्रेस
- 24 अक्टूबर को 18426 दुर्ग – पुरी एक्सप्रेस
- 24 अक्टूबर को 09060 ब्रह्मपुर- सूरत एक्सप्रेस
- 29 अक्टूबर को 20824 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस
- 23 अक्टूबर को 09059 सूरत- ब्रह्मपुर एक्सप्रेस
- 24 अक्टूबर को 18425 पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस
- 24 अक्टूबर को 20823 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस
- 26 अक्टूबर को 12844 अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस
- 24 अक्टूबर को 12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस
- 5 अक्टूबर को 08475 पुरी-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस