तंबाकू से बढ़ता कैंसर, अस्पतालों में 40 प्रतिशत युवा मरीज पहुंच रहे |
विशेषज्ञों ने बताया कि हमारे पास जो मरीज तंबाकू के कैंसर के आते हैं, उनमें 40 प्रतिशत संख्या युवाओं की है। यह सभी के लिए चिंता का विषय है।
इंदौर:- स्वच्छता में नंबर वन हमारे शहर में धूमपान एक बड़ी समस्या बनकर सामने आ रहा है। बड़ी संख्या में युवा धूमपान की गिरफ्त में हैं। तंबाकू का सेवन अब इतना आम हो गया है कि शहर की जिस सड़क पर हम निकलते हैं, वहां हमें तंबाकू का सेवन करते हुए लोग नजर आ ही जाते हैं। नाबालिगों को तंबाकू से निर्मित सामग्री देने पर प्रतिबंध है, लेकिन शहर के दुकानदार खुलेआम बेच रहे हैं क्योंकि आज तक ऐसे दुकानदारों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यही कारण भी है कि हर वर्ष कैंसर के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
विशेषज्ञों ने बताया कि हमारे पास जो मरीज तंबाकू के कैंसर के आते हैं, उनमें 40 प्रतिशत संख्या युवाओं की है। यह सभी के लिए चिंता का विषय है। शासकीय कैंसर अस्पताल के आकड़ों के मुताबिक वर्ष 2020 में कैंसर के 2412 मरीज इलाज के लिए आए थे, यह संख्या वर्ष 2023 में बढ़कर 3234 हो गई है। निजी अस्पतालों में भी बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं, यानी इंदौर में हर वर्ष पांच हजार से ज्यादा कैंसर के नए मरीज मिल रहे हैं।