Breaking News

Women T20 World Cup 2024 का शेड्यूल जारी, न्यूजीलैंड से होगा भारत का पहला मैच

बांग्लादेश में होने वाले महिला टी20 विश्व कप 2024 में भारत 6 अक्टूबर को सिलहट में पाकिस्तान से भिड़ेगा। टूर्नामेंट में टीमों को पांच-पांच के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्कान और क्वालीफायर-1 शामिल है। जबकि ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और क्वालीफायर-2 हैं।

महिला विश्व कप 2024 की शुरुआत 3 अक्टूबर से होगी। पहले मैच में इंग्लैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। यह मुकाबला ढाका में स्थानीय समयानुसार दोपहर 3.00 बजे शुरू होगा। मेजबान बांग्लादेश भी इसी दिन क्वालीफायर-2 टीम से टक्कर लेगी।

भारत का पहला मैच कब ?
रिकॉर्ड छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मैच 4 अक्टूबर को सिलहट में क्वालीफायर के विजेता के खिलाफ खेलेगा। जबकि भारत का इसी दिन शाम को 7 बजे न्यूजीलैंड से सामना होगा। टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेगी। दो टीमों का फैसला क्वालीफायर के माध्यम से किया जाएगा। जिसमें 23 मैच होंगे। दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में खेलेंगी।

Upendra Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button