19 अप्रैल को पांच माह में दूसरी बार दमोह आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव के बीच मात्र पांच माह का ही फासला है और इस पांच माह के फासले में ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूसरी बार दमोह आगमन हो रहा है। यह दमोह जिले के इतिहास में पहला अवसर है जब पांच माह के अंतराल के बाद कोई प्रधानमंत्री दूसरी बार दमोह आ रहा हो रहा है, अन्यथा 34 वर्षों बाद नवंबर माह में प्रधानमंत्री की हैसियत से नरेंद्र मोदी आए थे। इसके पहले 34 वर्षों तक कोई भी प्रधानमंत्री दमोह नहीं आया। ऐसी क्या स्थिति निर्मित हो रही है कि प्रधानमंत्री को अपने लोकसभा चुनाव के लिए पांच माह के बाद ही दूसरी बार दमोह आना पड़ रहा है।
देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी नवंबर में दमोह आए थे
उल्लेखनीय है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर में दमोह आए थे और उन्होंने उस दौरान विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर किसी भी विधानसभा के प्रत्याशी के पक्ष में कोई भी बात नहीं कही थी। उस दौरान उन्होंने मात्र तीसरी बार देश में अपने प्रधानमंत्री बनने की बात को लेकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की बात आम जनमानस से कही थी और अपने भाषण में उन्होंने देश के विकास और देश की योजनाओं से ही संबंधित बाते उल्लेखतीय की थी, लोकसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार भी मंच से किया था।