Breaking News

8 अप्रैल को लगेगा पूर्ण सूर्य ग्रहण, भारत का Aditya L1 पास से निहारेगा ये पल

साल 2024 का पहला सूर्यग्रहण 8 अप्रैल को लगेगा और यह सूर्य ग्रहण भारत में भले ही न दिखाई दे, लेकिन देश के लिए यह सूर्य ग्रहण बेहद खास होने वाला है। इस इस Solar Eclipse को इसरो का आदित्य एल-1 सैटेलाइट काफी पास से निहारेगा और इस पल के सभी डेटा को संग्रहित करेगा। इसरो द्वारा छोड़ा गया Aditya L1 साल 2023 में प्रक्षेपित किया गया था और इस साल की शुरुआत में लाग्रेंज पॉइंट-1 पर हेलो कक्षा में प्रवेश कर गया था। 8 अप्रैल को पूर्ण सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी के एक सीधी रेखा में रहेंगे और इस दौरान अमेरिका और आसपास के क्षेत्रों में करीब 4 मिनट के लिए अंधेरा छा जाएगा।

इस समय लगेगा सूर्य ग्रहण
8 अप्रैल 2024 को सूर्य ग्रहण रात 09:12 मिनट से मध्य रात्रि 01:25 मिनट तक रहेगा , इस ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 25 मिनट तक होगी। खास बात ये है कि इस साल लगने वाली पूर्ण ग्रहण की अवधि काफी ज्यादा देर की है। इससे पहले ऐसा सूर्य ग्रहण 1971 में दिखा था और आगे भी कई सालों तक ऐसा सूर्य ग्रहण नहीं दिखेगा। इस दौरान चंद्रमा सूर्य को 3 मिनट से ज्यादा के लिए कवर कर लेगा।

Upendra Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button