Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयअन्य ख़बरेंखेलमुंबईराज्यरायपुरराष्ट्रीय

छत्‍तीसगढ़ में बदलेगी खेलों की सूरत, नवा रायपुर, जशपुर और रायगढ़ में बनेगा खेल कांप्लेक्स

केंद्रीय खेल मंत्री डा. मनसुख मांडविया ने 27 जुलाई को रायपुर में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियाें की बैठक ली थी। इसमें अधिकारियों ने राज्य के मौजूदा खेल अंधोसंरचनाओं के रख-रखाव और विस्तार को लेकर प्रस्ताव रखा था।

HIGHLIGHTS

  • खेल मंत्री ने खेल सुविधाओं के रखरखाव और विस्तार के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए।
  • मल्टीपरपज इंडोर स्टेडियम और रनिंग ट्रैक के साथ सिंथेटिक फुटबाल मैदान होगा तैयार
  • स्टेडियम में बैडमिंटन हाल, वेटलिफ्टिंग हाल, वॉलीबॉल और बास्केटबॉल कोर्ट होंगे।

रायपुर :- छत्‍तीसगढ़ के नवा रायपुर, जशपुर और रायगढ़ में खेल कांप्लेक्स बनेगा। इसके लिए पूरी कार्ययोजना बना ली गई है। नवा रायपुर में 62 करोड़ की लागत से मल्टीपरपज इंडोर स्टेडियम और रनिंग ट्रैक के साथ सिंथेटिक फुटबाल मैदान बनाया जाएगा।

स्टेडियम में बैडमिंटन हाल विथ वूडन फ्लोर, वेटलिफ्टिंग हाल, वॉलीबाल और बॉस्केटबाल के लिए कोर्ट बनेगा। कुनकुरी (जशपुर) और रायगढ़ में 105-105 करोड़ में इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कांप्लेक्स तैयार होगा। रायगढ़ में इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कांप्लेक्स निर्माण के तहत इंडोर स्टेडियम कांप्लेक्स, सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक और सिंथेटिक हाकी टर्फ बनेगा। इसी साल काम शुरू होने की उम्मीद है।

राज्य सरकार की ओर से खेलों को बढ़ावा देने सतत प्रयास किए जा रहे हैं। केंद्र सरकार के खेलो इंडिया के तहत प्राप्त वर्तमान बजट के साथ-साथ नवीन जिलों और नवीन खेलों के विकास के लिए प्रस्ताव भेजने की प्रक्रिया चल रही है। खेल मंत्री टंक राम वर्मा ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग को राज्य के मौजूदा खेल अंधोसंरचनाओं के रख-रखाव और विस्तार पर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए थे।

केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखा गया था प्रस्ताव
केंद्रीय खेल मंत्री डा. मनसुख मांडविया ने 27 जुलाई को रायपुर में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियाें की बैठक ली थी। इसमें अधिकारियों ने राज्य के मौजूदा खेल अंधोसंरचनाओं के रख-रखाव और विस्तार को लेकर प्रस्ताव रखा था। केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश के दो जिलों में खेलों इंडिया सेंटर की स्वीकृति तथा केंद्र सरकार की ओर से खेलों इंडिया सेंटरों में अधोसंरचना निर्माण के लिए मदद देने का आश्वासन दिया था। वर्तमान में 31 जिलों में खेलों इंडिया सेंटर का संचालन हो रहा है।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक तनुजा सलाम ने कहा, खेल मंत्री के निर्देश पर खेल अधोसंरचना के विकास के लिए योजना तैयार की गई है। नवा रायपुर, कुनकुरी और रायगढ़ में खेल कांप्लेक्स का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है।

केंद्र सरकार को स्वीकृत के लिए भेजे गए प्रस्ताव

  • 2.79 करोड़ में बलौदबाजार में फुटबाल मैदान का निर्माण
  • 6.49 करोड़ में मुंगेली में स्वीमिंग पुल का निर्माण कार्य
  • 9.76 करोड़ में पंडरीपानी जगदलपुर में सिंथेटिक एस्ट्रोटफ हाकी मैदान का निर्माण
  • 5.81 करोड़ में कसडोल में सिंथेटिक फुटबाल टर्फ मैदान निर्माण
  • 7.50 करोड़ में नारायणपुर में मल्टीपरपज हाल निर्माण कार्य

रायगढ़ के इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में बनेगा यह

  1. मल्टी स्पोर्ट्स फिल्ड- क्रिकेट, आर्चरी, शूटिंग
  2. 400 मीटर का सिंथेटिक एथेलेटिक ट्रैक
  3. एफआइएच ग्लोबल सिंथेटिक हॉकी मैदान
  4. इंडोर स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स
  5. मल्टी स्पोर्टस कोर्ट
  6. आटीएफ स्टैंडर्ड टेनिस कोर्ट
  7. एफआइबीए स्टैंडर्ड बॉस्केटबाल कोर्ट
  8. एफआइवीए स्टैंडर्ड वॉलीबाल कोर्ट
  9. फैकेल्टि इंचार्ज
  10. खो-खो कोर्ट
  11. कबड्डी कोर्ट
  12. फैकल्टी और स्टाफ क्वार्टर
  13. हास्टल ब्‍लॉक
  14. पार्किंग स्‍लॉट
  15. टायलेट, चेंकिंग रूम, जिम
  16. ओलिंपिक साइज स्वीमिंग पुल
  17. इलेक्ट्रिकल यूनिट
  18. प्रशासनिक और क्लास रूम
Upendra Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button