शिक्षा

चिंता न करें! 2024 के नए सत्र की पुस्तकें बाजार में जल्द आ रही हैं, NCERT ने बताया- कब?

NCERT Books Session 2024-25: सीबीएसई स्कूलों में इस शैक्षणिक सत्र से क्लास 3 और क्लास 6 का सिलेबस बदल गया है। सेशन 2024-25 के लिए क्लास 3 से लेकर 4, 5, 6, 9 और 11 की एनसीईआरटी की नई किताबें बाजार में दुकानों पर जल्द आने वाली हैं। इस बारे में खुद NCERT ने ताजा अपडेट दिया है।

NCERT Books New Session 2024-25 : अप्रैल की पहली तारीख से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो चुका है। जो बच्चे दूसरी कक्षा में थे वे तीसरी में जा चुके हैं और जो पांचवीं में थे, वो छठी में पहुंच गए हैं। इसी के साथ शुरू हो गई है बच्चों के लिए नई स्कूल ड्रेस, नई किताबें जुटाने की होड़। कई किताबें नहीं मिल रही हैं। इस माथापच्ची ने अभिभावकों को परेशान कर रखा है। वहीं, इस साल CBSE Schools में क्लास 3 और क्लास 6 का सिलेबस भी बदला गया है।

केंद्रीय शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने पहले ही ये घोषणा की थी कि 1 अप्रैल से शुरू हो रहे नए एकेडेमिक सेशन से सीबीएसई स्कूलों में क्लास 3 और क्लास 6 की एनसीईआरटी की किताबें बदल जाएंगी। अब स्कूलों ने करिकुलम तो बदल गया है। लेकिन बाजार से नए सिलेबस की किताबें गायब हैं। भला बच्चे करें तो क्या करें? इसका जवाब भी आया है।

NCERT Books 2024 कब आएंगी?

एनसीईआरटी ने बताया है कि नए सिलेबस पर आधारित कक्षा 3 और 6 की NCERT Books क्रमशः अप्रैल और मई महीने में जारी कर दी जाएंगी। यानी NCERT Class 3 Books आपको अप्रैल से ही मिलने लगेंगी। वहीं, NCERT Class 6 Books मई के महीने में बाजार में उपलब्ध हो जाएंगी। परिषद ने अभिभावकों और छात्रों से धैर्य रखने और परेशान न होने का आग्रह किया है।

NCERT ने यह भी बताया कि वह सीबीएसई स्कूल की किताबें समय पर उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है। कक्षा 1, 2, 7, 8, 10 और 12 की लगभग 33 लाख से ज्यादा किताबें अब तक छापकर NCERT Book Shops तक पहुंचा दी गई हैं। वहीं, कक्षा 3, 4, 5, 9 और 11 की किताबें इस महीने के अंत तक बाजार में उपलब्ध हो जाएंगी। जबकि कक्षा 6 की किताबें मई में मिलेंगी।

गौरतलब है कि सीबीएसई से मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों को 2024-25 शैक्षणिक सत्र से कक्षा 3 और 6 के लिए नए पाठ्यक्रम और किताबें अपनाने का निर्देश पहले ही दे दिया गया था

क्यों बदला गया सीबीएसई क्लास 3, 6 का सिलेबस?

इस सवाल के जवाब में बताया गया है कि क्योंकि कक्षा 3 प्रारंभिक चरण की शुरुआत है और कक्षा 6 माध्यमिक चरण की शुरुआत मानी जाती है, इसलिए NCERT ने इन दोनों कक्षाओं के लिए नए पाठ्यक्रम वाली किताबें जारी करने की योजना बनाई। इन किताबों को राष्ट्रीय पाठ्यचर्चा की रूपरेखा (NCFSE) के अनुरूप बनाने की जरूरत है।

Upendra Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button