जनसंपर्क छत्तीसगढ़शिक्षा

Madarsa Board : मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा के फार्म अब 31 अक्टूबर तक जमा होंगे

रायपुर, 04 अक्टूबर। Madarsa Board : छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा-2024 तथा उर्दू अदीब, उर्दू माहिर प्रमाण-पत्र परीक्षा 2024 के परीक्षा आवेदन-फार्म अब 31 अक्टूबर 2024 तक जमा होंगे।

छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अलताफ अहमद ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि सामान्य शुल्क के साथ फार्म जमा करने की अंतिम तिथि में वृद्धि कर दी गई है। समस्त अग्रेषण केन्द्रों में सामान्य शुल्क के साथ अब परीक्षा फार्म 31 अक्टूबर तक जमा किये जा सकेंगे। रायपुर जिले के लिए उर्दू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शास्त्री बाजार रायपुर तथा नूरानी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजातालाब रायपुर को अग्रेषण केन्द्र बनाया गया है। विलंब शुल्क 250 रूपए के साथ 08 नवम्बर 2023 तथा विलंब शुल्क 500 रूपए के साथ 16 नवम्बर 2023 तक अग्रेषण केन्द्रों में परीक्षा फार्म जमा किये जा सकते हैं।

छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अलताफ अहमद ने बताया है कि परीक्षा फार्म वितरण एवं जमा करने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में अग्रेषण केन्द्र बनाये गए हैं। अग्रेषण केन्द्रों के नाम इस प्रकार है – उर्दू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शास्त्री बाजार रायपुर, नूरानी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजातालाब रायपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तकियापारा दुर्ग, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय फरीद नगर भिलाई, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालोद, शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव, स्वामी करपात्री जी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा , शासकीय कन्या हाईस्कूल मांझापारा कांकेर, शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महावीरगंज, शासकीय आ. रा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर, शासकीय आ. बा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिमगा, डॉ. शो. दे. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र नगर बिलासपुर, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केदारपुर अम्बिकापुर, शासकीय हाईस्कूल चांदमारी रायगढ़ तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनेन्द्रगढ़ से परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक छात्र-छात्राऐं परीक्षा फार्म जमा कर सकते हैं।

grabaticindia

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button