Breaking Newsअन्य ख़बरेंछत्तीसगढजनसम्पर्कजॉब्स और कैरियररायपुर
छह IAS और राज्य प्रशासनिक सेवा के 21 अधिकारियों की नवीन पदस्थापना
राज्य सरकार ने मंगलवार को छह आईएएस व राज्य प्रशासनिक सेवा के 21 अधिकारियों के नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं। पी. अन्बलगन को पूर्व जिम्मेदारियों के अलावा सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं निहारिका बारिक के स्थान पर आईएएस दीपक सोनी को मनरेगा आयुक्त बनाया गया है।